(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Maharashtra Contractors Protest: एक वर्ष से सरकार के विविध विभागों के लिए विकास कार्य करने वाले ठेकेदारों के बिलों का भुगतान सरकार द्वारा नहीं किया गया है। पैसे नहीं मिलने से ठेकेदार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। तत्काल भुगतान की मांग को लेकर पूरे राज्य भर में ठेकेदार भीख मांगो आंदोलन करने वाले हैं। प्रेस परिषद में नागपुर कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध सरोदे ने बताया कि राज्य के पीडब्ल्यूडी, ग्राम विकास विभाग, जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला परिषद जलापूर्ति विभाग व अन्य विभागों के लिए कार्य किये गए जिसका लगभग 89,000 करोड़ रुपयों का भुगतान बीते एक वर्ष से सरकार की ओर प्रलंबित है।
एक वर्ष से ठेकेदार संगठनों द्वारा लगातार मुख्यमंत्री व दोनों उपमुख्यमंत्रियों से इस संदर्भ में बैठक लेने की मांग की जा रही है लेकिन संबंधित सचिव व अन्य मंत्रियों की ओर से केवल कोरा आश्वासन ही मिल रहा है। अब सरकार के निषेध के लिए 26 अगस्त को नागपुर के संविधान चौक पर भीख मांगो आंदोलन किया जाएगा।
इस आंदोलन में महाराष्ट्र राज्य कंत्राटदार महासंघ, बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, विदर्भ कंत्राटदार संगठन, राज्य अभियंता संगठन, महाराष्ट्र राज्य जल जीवन जलापूर्ति ठेकेदार संगठन, राज्य हॉटमिक्स एसोसिएशन, राज्य मजदूर सहकारी संस्था और फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिक एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र आदि संगठन सहभागी होंगे।
यह भी पढ़ें:- निकाय चुनाव के लिए नागपुर की प्रभाग रचना का ऐलान, 38 में से 4 के बदले आंकड़ें, बाकी वहीं रिपीट
सरोदे ने बताया कि सरकार की गलत नीति के चलते सांगली के ठेकेदार इंजीनियर हर्षल पाटिल ने अपनी जीवन समाप्त कर लिया। इस हृदय विदारक घटना से राज्य के सारे ठेकेदारों में जबरदस्त रोष है। बिलों का भुगतान नहीं होने से अनेक ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।
आज ठेकेदारों को अपने परिवार को पालना मुश्किल हो रहा है लेकिन दुर्भाग्य से सत्ता चलाने वालों को वह नजर नहीं आ रहा। उन्होंने भीख मांगो आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील सभी ठेकेदार बंधुओं से की है।