सावनेर-खापा मार्ग रेल्वे क्रासिंग (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur News: नागपुर जिले के सावनेर में सावनेर-खापा मार्ग पर रेल्वे क्रासिंग पर बार-बार लगनेवाले जाम से जितनी परेशानी वाहन चालकों को हो रही है। उतनी ही परेशानी रेलवे पटरी के बाजू बने बड़े-बड़े गड्ढों से हो रही है। बार-बार बारिश के पानी से गड्ढे हो जाने से उस पर मिट्टी डालकर बुझा दिया जाता है। लेकिन उसका पूरी तरह इलाज नहीं किया जाता हैं।
कई वाहन चालक इन गड्ढों के कारण हादसों का शिकार बन चुके हैं और अपने हाथ पैर तुड़वा चुके है। इससे आगे बढ़े तो खापा की ओर जानेवाली एक खतरनाक टर्निंग है जो जानलेवा साबित हो रही है। जब भी कोई गाड़ी खापा की ओर से सावनेर की तरफ गति से आती हैं और सामने से आनेवाला वाहन देख वह पूरी तरह टर्निंग काटने की कोशिश करता है लेकिन राउंड का नियोजन ठीक तरह से नहीं होने से वह गाड़ी सामने जाकर टकराती है और ऐसी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है।
लेकिन प्रशासन द्वारा इसे नजर अंदाज किया गया। खापा रोड पर पिछले कुछ समय से लगातार दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। कुछ दिन पहले ही स्थानीय भालेराव साइंस कॉलेज के प्रोफेसर काकड़े की दुर्घटना में मौत हुईं और उनकी बुलेट को काफी दूर तक रास्ते से घसीटा गया था। इस घटना से शहरवासियो में बेहद गुस्सा था। खापा रास्ते की टर्निंग बेहद जानलेवा बनी है। इस पर शासन द्वारा नियोजन करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है।
खापा रोड पर रेल क्रासिंग पर आरओबी बनाने की मांग सावनेर-छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज इस क्षेत्र के लिए भले ही वरदान बना हैं लेकिन शहर के नागरिक, किसान, छात्र इस रूट पर स्थित खापा रोड पर रेल क्रासिंग रहने से वाहन चालकों के लिए बड़ी समस्या हो रही हैं। कई दिनों से इस मार्ग पर आरओबी बनाने की मांग उठ रही हैं। सावनेर से खापा, रामटेक, सिवनी, जबलपुर तथा प्रयागराज को जोड़नेवाला यह मार्ग होने से वाहनों की बड़े पैमाने पर रेलमपेल रहती हैं।
वही इस मार्ग पर स्कूल, कॉलेज होने से छात्रों के लिए आने, जाने का यही मार्ग होता है। लेकिन रेल का फाटक बंद होने पर समय के साथ गाड़ी का ईंधन भी खर्च होकर यह बड़ी समस्या बन गई है। किसानों व बाहर गांव व्यापार करनेवाले लोग ज़ब ट्रेन आने-जाने का समय होता हैं तो परेशान होकर किसी तरह अपना समय काटते हैं। इस रेल क्रासिंग पर पटरी के सामने ही बड़ा गड्ढा बन गया था।
यह भी पढ़ें – औरंगजेब की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक, 3 अरेस्ट, शिवसेना ने लिया एक्शन, उठाया गंगाजल-गोमुत्र फिर…
जहां बड़ी गिट्टी वाहनों के पहिये से उछलजर दुर्घटना का सबब बना और शिकायत बढ़ी। आनन-फानन में गड्ढे को भर दिया गया इस मार्ग पर स्कूलें होने से रोजाना हजारों की तादाद में बच्चे, किसान आना-जाना करते है और उनके लिए यह रेल क्रासिंग परेशानी भरी बन गई है। खापा रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनाने की मांग नागरिक कर रहे हैं।