शिवसेना का एक्शन (सौजन्य-नवभारत)
Akola News: अकोला शहर में ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर आयोजित एक जुलूस में औरंगजेब और इब्राहिम गाज़ी की महिमा का प्रचार करने का प्रयास उजागर हुआ था। तिलक रोड स्थित कपड़ा बाजार चौक में आयोजित इस जुलूस में इब्राहिम गाज़ी और औरंगजेब की प्रतिमाओं पर दूध और जलाभिषेक करने वाले तीन लोगों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार लोगों में सै. शरीक सै. जमीर (27), मोहीन खान मतीन खान (27), निवासी जमजम पार्क गंगानगर और शे. आसिफ शे. अल्ताफ (27) शामिल हैं। इस प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात 8 से 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। और आरोपियों की तलाश की जा रही है। वीडियो में कुछ युवकों ने औरंगजेब के पोस्टर पर अभिषेक किया और इब्राहिम गाज़ी के पोस्टर के साथ भी ऐसा किया।
एक अन्य वीडियो में कुछ युवक औरंगजेब के फोटो के साथ नाचते हुए दिख रहे हैं। इस कार्रवाई से सामाजिक एकता भंग करने का प्रयास किया गया और यह जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन है। हरिहर पेठ और शीतला माता मंदिर चौक में भी औरंगजेब के पोस्टर लगाए जाने की जानकारी मिली है। शहर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर के तिलक रोड स्थित कपड़ा बाजार चौक में कुछ युवकों ने औरंगजेब की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक कर हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया था। इस कृत्य का कड़ा विरोध करते हुए शिवसेना (शिंदे गुट) ने रविवार को उसी स्थान का गोमूत्र व गंगाजल से शुद्धिकरण कर छत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया। शिवसेना नेताओं ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले और छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की हत्या करने वाले औरंगजेब को महाराष्ट्र में सम्मान देने के पीछे कौन सी मानसिकता है, यह जांच का विषय है।
यह भी पढ़ें – ‘ऑपरेशन सिंदूर के समय लंदन घूम रहे थे’, UBT विरोध को BJP का करारा जवाब, बोले- ओवैसी के लिए समय नहीं
पूजन कार्यक्रम पंडित लोकेश तिवारी, पंडित देवेंद्र शर्मा, पंडित राजेश सुरोलिया और पंडित धीरज तिवारी के मंत्रोच्चार से संपन्न हुआ। इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है, परंतु वास्तविक मास्टरमाइंड का पता लगाने की मांग शिवसेना ने की है। इस अवसर पर अश्विन नवले, योगेश अग्रवाल, रमेश गायकवाड, अविनाश मोरे, शशिकांत चोपडे, पप्पू मोरवाल, सागर पूर्णेये, मधुकर सोनारगण, गणेश गोगे, सुमित पानझडे उपस्थित थे।