नेपाल में अंतरिम मंत्रिमंडल का विस्तार, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Nepal Latest News Hindi: नेपाल में प्रदर्शन और हिंसा के बीच, पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफा देने के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती दिख रही है। देश की नई प्रधानमंत्री के रूप में सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने जिम्मेदारी संभाली है। कार्यवाहक सरकार के गठन के साथ, सुशीला कार्की ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों को शामिल किया। इस मौके पर कुलमन घीसिंग, ओम प्रकाश आर्यल और रामेश्वर खनल ने मंत्री पद की शपथ ली।
सोमवार को नेपाल में अंतरिम मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया, जिसमें तीन नए मंत्री शामिल हुए। काठमांडू में स्थित राष्ट्रपति भवन ‘शीतल निवास’ में कुलमन घीसिंग, ओम प्रकाश आर्यल और रामेश्वर खनल ने शपथ ग्रहण की। शपथ लेने के बाद कुलमन घीसिंग को ऊर्जा, शहरी विकास और भौतिक अवसंरचना मंत्रालय का जिम्मा मिला, जबकि ओम प्रकाश आर्यल को विधि और गृह मंत्रालय और रामेश्वर खनल को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।
#WATCH | Nepal’s interim cabinet expands with the induction of three ministers. Visuals from ‘Sital Niwas’, the Nepali Rashtrapati Bhawan in Kathmandu.
Kulman Ghising, Om Prakash Aryal and Rameshwor Khanal took oath as Ministers this morning. pic.twitter.com/J2FO4lGRHb
— ANI (@ANI) September 15, 2025
नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध और कथित भ्रष्टाचार के विरोध में Gen-Z युवाओं ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान पुलिस की गोलीबारी में कई युवाओं की मौत हो गई, जिससे हिंसा और भी बढ़ गई। इसके बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने अपना इस्तीफा दे दिया। बता दें कि Gen-Z वह पीढ़ी है जो 1997 से 2012 के बीच जन्मी और डिजिटल तकनीक, इंटरनेट व सोशल मीडिया के साथ पली-बढ़ी है।
प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार को कहा कि हाल ही में देशव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे और उन्हें कानून के अनुसार न्याय के समक्ष लाया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इन प्रदर्शनों में जान गंवाने वाले Gen-Z युवाओं को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और उनके परिवारों को 10 लाख नेपाली रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- इजरायल दुबई एयर शो से बाहर, UAE ने लगाया कड़ा प्रतिबंध, दोहा हमले की मिली सजा
नेपाल में चल रही राजनीतिक अस्थिरता के बीच Gen-Z के नेताओं ने सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में चुना है। रविवार को उन्होंने नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। पद संभालते ही उन्होंने घोषणा की कि नेपाल में 5 मार्च 2026 को नए चुनाव कराए जाएंगे।