हॉकर का आत्मदाह का प्रयास (सौजन्य-नवभारत)
Hawker’s Suicide Attempt: मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर के पास उस समय अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब अचानक एक हॉकर ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि अतिक्रमण उन्मूलन दस्ते के साथ चल रही पुलिस चौकस होने के कारण यह अनहोनी टल गई। बताया जाता है कि दोपहर बाद रेलवे स्टेशन परिसर और कस्तूरचंद पार्क परिसर में अतिक्रमण हटाने के दौरान यह घटना सामने आई।
कस्तूरचंद पार्क से अतिक्रमणों को हटाते हुए जैसे ही दस्ता स्टेशन परिसर के पास पहुंचा, हॉकर फिरोज खान ने ठेला उठाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने उसे तुरंत रोक लिया।
अतिक्रमण निर्मूलन टीम द्वारा अनधिकृत हॉकर्स का सामान और ठेलों को जब्त कर लिया गया। इस घटना के बाद भी यशवंत स्टेडियम परिसर से धंतोली, झांसी रानी चौक और जनता चौक तक अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई जारी रही। इस दौरान भी सड़कों के दोनों किनारों से अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं। प्रवर्तन विभाग ने शहर भर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सड़कों और फुटपाथों पर लगे अवैध ठेले और दुकानों को हटाया गया जिसमें लगभग 2 ट्रक सामग्री जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें – शून्य के फेर में फंसे ठाकरे बंधु, BEST के टेस्ट में हुए फेल, लगा करारा झटका
अन्य टीम ने वीसीए ग्राउंड, सदर, मंगलवारी बाजार, गड्डीगोदाम चौक, छावनी, पूनम चेंबर, गोंडवाना चौक, पुलिस लाइन टाकली रोड, पागलखाना चौक, मानकापुर, झिंगाबाई टाकली गोंधनी रोड और अवस्थीनगर चौक पर कार्रवाई की। दोपहर बाद यह कार्रवाई जरीपटका मार्केट से जिंजर मॉल तक जारी रही। इस दौरान सड़कों के दोनों ओर से अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं।
धरमपेठ जोन में 2 टीमों द्वारा अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई की गई। अभियान के तहत सीताबर्डी मेन रोड, मोदी नंबर 1, 2, 3, मानस चौक, महाजन मार्केट और फिर से सीताबर्डी मेन रोड तक दस्ता घूमा जहां से सड़कों और फुटपाथों पर स्थित अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं। कार्रवाई में सहायक आयुक्त हरीश राऊत, प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता भास्कर मालवे तथा अतिक्रमण टीम द्वारा हिस्सा लिया गया।