
नागपुर. रामनगर परिसर में शुक्रवार की रात भयानक हादसा हुआ. अपने दोपहिया वाहन पर काम से घर लौट रही युवती को एक कार चालक ने कट मार दिया. नियंत्रण बिगड़ने के कारण वह रास्ते पर गिर गई. उठने का प्रयास कर ही रही थी कि पीछे से आई दूसरी कार के चालक ने उसे रौंद डाला. बुरी तरह जख्मी युवती को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक नेताजी हाउसिंग सोसाइटी, फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी रक्षंदा संजय गजलवार (26) बताई गई.
रक्षंदा निजी संस्थान के मार्केटिंग विभाग में काम करती थी. कुछ दिन पहले ही उसकी नौकरी लगी थी. शुक्रवार की शाम वह अपने दोपहिया वाहन पर कार्यालय से घर लौट रही थी. रामनगर में मदरासी मंदिर के पास एक कार के चालक ने ओवरटेक करते हुए उसे कट मार दिया. संतुलन बिगड़ने के कारण रक्षंदा वाहन सहित गिर गई. इसी दौरान पीछे से तेज गति में आई कार क्र. एम.एच.31-ई.के. 9222 के चालक ने उसे टक्कर मार दी. कार उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गई.
स्थानीय युवकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. रक्षंदा को पास के अस्पताल ले जाया गया. कार के चक्के उसके पैर और छाती के ऊपर से गुजरे थे. पसली की हड्डियां चूर-चूर हो गई थीं जिससे शरीर के अंदरूनी अंगों को भी नुकसान पहुंचा. हालत खराब होने के कारण उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया. रात 1 बजे के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शनिवार को पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. मौके पर मौजूद कुछ लड़कों ने कार का नंबर देख लिया था. यह कार नीलकमल कॉम्प्लेक्स, अमरावती रोड निवासी नीता श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर होने की जानकारी मिली. पुलिस तुरंत उनके घर पहुंची. जांच पड़ताल करने पर पता चला कि नीता के पति श्यामा प्रसाद (61) कार चला रहे थे.
उन्होंने पुलिस को बताया कि सामने चल रही कार से कट लगने के कारण रक्षंदा रास्ते पर गिर गई. जब तक कुछ समझ पाते रक्षंदा को टक्कर लग चुकी थी. काफी लोग मदद के लिए दौड़े. वे घबराकर मौके से भाग निकले. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मुखर्जी को हिरासत में ले लिया. रक्षंदा के घर में माता-पिता और एक बहन है. इस हादसे से गजलवार परिवार गहरे सदमे में है.






