
भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया (फोटो- सोशल मीडिया)
India beat South Africa in 3rd T20I: धर्मशाला में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हराकर एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही भारत ने पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका को 117 रन पर ढेर कर दिया। बाद में भारत ने साउथ अफ्रीका के द्वारा दिए गए स्कोर को 15.5 ओवर में 120 रन बनाकर 7 विकेट रहते मुकाबला अपने नाम कर कर लिया।
India go 2-1 up! 🔥🇮🇳#AbhishekSharma’s blistering start, followed by composed innings from #ShubmanGill and #TilakVarma, helped India seal a crucial win and take a 2-1 lead in the series. 🇮🇳 🆚 🇿🇦, 4th T20I 👉 WED, DEC 17, 6 PM pic.twitter.com/GJ0sP4K74P — Star Sports (@StarSportsIndia) December 14, 2025
तीसरे टी20 में भारतीय टीम के गेंदबाज उसकी जीत के हीरो रहे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने फीके पड़ गए। टीम इंडिया के लिए भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली। भारत ने मजबूरी में प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए, जहां जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से और अक्षर पटेल तबीयत खराब होने के चलते नहीं खेले। उनकी जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मौका मिला।
First over, first breakthrough! #ArshdeepSingh puts India on top straightaway. 🔥#INDvSA 3rd T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/TBYQYBG4F9 pic.twitter.com/iJxOWJG6KV — Star Sports (@StarSportsIndia) December 14, 2025
टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेहमानों को 20 ओवर में 117 रन पर रोक दिया। कप्तान एडन मार्करम ने 46 गेंदों में 61 रन बनाए, जबकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका। क्विंटन डिकॉक 1 और डेवाल्ड ब्रेविस 2 रन बनाकर आउट हुए, वहीं सात बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। ओपनर रीजा हेंड्रिक्स खाता भी नहीं खोल सके। डोनोवन फरेरा ने 20 और एनरिक नॉर्खिया ने 12 रन जोड़े।
भारत ने इस मुकाबले में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका के द्वारा दिए गए 117 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेज अंदाज में शुरुआत की। मेजबान टीम ने शुरुआती पांच ओवर में ही 60 रन जोड़ दिए। अभिषेक ने 18 गेंदों में 35 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वह छठे ओवर में कॉर्बिन बॉश का शिकार बने।
ये भी पढ़ें: वरुण चक्रवर्ती ने T20I में पूरे किए 50 विकेट, जानिए मिस्ट्री स्पिनर के बेमिसाल आंकड़े और रिकॉर्ड
इसके बाद शुभमन गिल ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला। गिल ने 28 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाए और 12वें ओवर में मार्को जानसेन की गेंद पर बोल्ड हुए। तिलक वर्मा 34 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि शिवम दुबे ने चार गेंदों में नाबाद 10 रन बनाते हुए चौका और छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों में नाबाद 12 रन का योगदान दिया।






