अनिल देशमुख और देवेंद्र फडणवीस (फोटो: ANI)
नागपुर. राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और मौजूदा गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस के बीच एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कुछ समय पूर्व 100 करोड़ रुपयों की वसूली मामले में दोनों के बीच 4-5 दिनों तक गरमा-गरमी चलती रही थी। एक बार फिर अनिल देशमुख ने यह आरोप लगाया है कि 4 वर्ष पूर्व की घटना खोदकर निकाला और मेरी खिलाफ दिल्ली में सीबीआई की मदद से मामला दर्ज किया गया। इस मामले में मुझ पर छापा डालकर डीसीएम देवेन्द्र फडणवीस मुझे गिरफ्तार करवाएंगे।
मैं अपनी गिरफ्तारी का इंतजार कर रहा हूं। देशमुख पत्रकारों से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझ पर आरोप है कि 4 वर्ष पूर्व जब मैं गृह मंत्री था तब जलगांव की एक घटना में भाजपा नेता गिरीश महाजन पर कार्रवाई करने के लिए वहां के पुलिस अधिकारी पर दबाव डाला था। मेरी जानकारी के अनुसार, मुझ पर छापा डालकर मुझे गिरफ्तार करने का प्रयास फडणवीस कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली की मदद से ईडी-सीबीआई के माध्यम से महाराष्ट्र की राजनीति को अति निम्नस्तर पर ला दिया है। उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं अपनी गिरफ्तारी का इंतजार कर रहा हूं।
इधर, डीसीएम व गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी पलटवार करते हुए कहा कि अनिल देशमुख सहानुभूति प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। महायुति सरकार बनने के बाद उनका प्रकरण सीबीआई को सौंप दिया गया था। सीबीआई ने अब मामला दर्ज किया है तो यह उसका विषय है। वह स्वायत्त संस्था है।
यह भी पढ़ें: अमित शाह से खुलकर बोले अजित पवार, ‘मुझे बनाओ मुख्यमंत्री’
उन्होंने कहा कि देशमुख ने गृह मंत्री रहते हुए अधिकारियों पर दबाव डालकर गिरीश महाजन पर झूठा मामला दर्ज कर गिरफ्तार करवाने का प्रयास किया था। इसके सारे सबूत पुलिस अधीक्षक के पास हैं। उसी के अनुसार सीबीआई कार्रवाई कर रही है। कोई गलती न होते हुए भी गिरीश महाजन का जीवन बर्बाद करने का उन्होंने प्रयास किया, जिसके लिए देशमुख को उनसे माफी मांगनी चाहिए। वे नागपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष के बेटे की ऑडी कार का आतंक, देवेंद्र फडणवीस बोले- बावनकुले पर निशाना साधना ठीक नहीं
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के बेटे की कार से हुई दुर्घटना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी जांच कर रही है। सारे तथ्य पुलिस ने सामने लाए हैं लेकिन जिस तरह से चंद्रशेखर बावनकुले को लेकर राजनीति की जा रही है, वह गलत है। सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के संदर्भ में दिये गए वक्तव्य पर फडणवीस ने कहा कि मैंने किसी का वक्तव्य नहीं सुना, इसलिए कुछ कह नहीं सकता।