केंद्रीय मंत्री और अभिनेता सुरेश गोपी (फोटो- सोशल मीडिया)
Kerala Politics News: केंद्रीय मंत्री और अभिनेता सुरेश गोपी ने एक ऐसा सनसनीखेज दावा किया जिससे केरल की सियासत में तूफान आ गया है। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि राज्य में सालों से वो लोग सरकार चला रहे हैं, जिन्हें लाशों ने वोट देकर जिताया है। थ्रिसूर में मतदाता सूची में हेरफेर को लेकर चल रहे विवाद पर बोलते हुए गोपी का यह बयान सामने आया है, जिसने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका इशारा उन पार्टियों की ओर था, जिन पर वह फर्जी मतदान का आरोप लगा रहे हैं।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरा विवाद थ्रिसूर लोकसभा सीट से जुड़ा है, जहां कांग्रेस और वामपंथी दलों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। इसी संदर्भ में सुरेश गोपी ने दावा किया कि केरल की मतदाता सूची में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उन्हें सक्रिय मतदाता के रूप में दिखाया गया है। यह बयान उन्होंने तब दिया जब उन पर भी वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया।
सुरेश गोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा, “जो लोग जीतने के लिए लाशों से वोट डलवा रहे हैं, ये वही लोग हैं जो इतने समय से केरल पर राज कर रहे हैं।” उन्होंने मामले की गंभीरता को बढ़ाते हुए यह भी दावा किया कि 25 साल पहले दफनाई जा चुकी लाशों से भी वोट डलवाए गए। उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है और मीडिया में आप सभी लोग पहले भी इस बारे में रिपोर्ट कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: TVK नेता की ‘Gen Z’ से तमिलनाडु में ‘तख्तापलट’ की अपील, बोले- नेपाल और श्रीलंका सीख लें युवा
अपनी जीत पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी परंपरागत भाजपा सीट जैसे पलक्कड़ या तिरुवनंतपुरम से नहीं जीते हैं। उन्होंने कहा, “मैं थ्रिसूर से जीता था, जहां भाजपा का ऐसा वर्चस्व भविष्य में भी नहीं हो सकता। मेरा मानना है कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि ईश्वर मेरे साथ थे।” सुरेश गोपी ने केरल की राजनीति में एक नए बदलाव की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों की भलाई के लिए विधानसभा में एक नई और मजबूत ताकत का उदय होना चाहिए, चाहे वह सत्ता में हो या एक सशक्त विपक्ष के रूप में।