परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक (pic credit; social media)
Maharashtra News: वसई-विरार क्षेत्र के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से लंबित विरार-नालासोपारा-वसई से भायंदर मेट्रो लाइन (मेट्रो लाइन-13) को जल्द ही राज्य सरकार से मंजूरी मिलने की संभावना है।
हाल ही में ‘परिवर्तन लखा संगठन’ के अध्यक्ष मयूरेश वाघ और अन्य प्रतिनिधियों ने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक से मुलाकात की। बैठक में वाघ ने मांग रखी कि इस मेट्रो लाइन का प्रारंभ ‘ग्लोबल सिटी’ विरार से होना चाहिए और इसे जल्द से जल्द मंजूरी देकर कार्य शुरू कराया जाए। इस ज्ञापन पर गंभीरता दिखाते हुए मंत्री सरनाईक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस विषय पर चर्चा कर डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को मंजूरी दिलाने की दिशा में कदम उठाएंगे।
वसई-विरार क्षेत्र की आबादी 25 लाख से अधिक हो चुकी है। बढ़ती भीड़ के कारण यहां से चलने वाली लोकल ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो गया है, वहीं सड़कों और राजमार्गों पर भी अत्यधिक दबाव है। इस स्थिति में मेट्रो लाइन-13 को जीवन रेखा माना जा रहा है।
मयूरेश वाघ 2018 से इस परियोजना की मांग कर रहे हैं। उन्होंने समय-समय पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलकर इसे आगे बढ़ाने की कोशिश की। पूर्व में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस परियोजना के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया था। रिपोर्ट अब राज्य सरकार की मंजूरी के लिए भेजी जाएगी।
वाघ ने कहा कि यदि यह मेट्रो लाइन ग्लोबल सिटी, विरार पश्चिम, नालासोपारा, वसई और नायगांव होते हुए भायंदर तक शुरू होती है तो लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। मीरा-भायंदर में पहले से मेट्रो का काम चल रहा है, ऐसे में वसई-विरार को भी जोड़ना बेहद जरूरी है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मेट्रो शुरू होने से सफर न केवल आसान और सुरक्षित होगा, बल्कि यात्री समय और पैसे दोनों की बचत कर पाएंगे। यह परियोजना तीन बड़े शहरों—विरार, वसई और भायंदर—की कनेक्टिविटी को नई दिशा देगी।