लोकशक्ति एक्सप्रेस (pic credit; social media)
Lokshakti Expres: पालघर के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना काल में सफाले रेलवे स्टेशन पर बंद किया गया लोकशक्ति एक्सप्रेस का ठहराव अब फिर से शुरू कर दिया गया है। लंबे समय से सफाले और आसपास के यात्रियों की यह मांग उठ रही थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। पश्चिम रेलवे ने सफाले स्टेशन पर लोकशक्ति एक्सप्रेस को दोनों ओर से स्टॉपेज की मंजूरी दे दी है।
लोकशक्ति एक्सप्रेस उन यात्रियों के लिए बेहद उपयोगी मानी जाती है, जो प्रतिदिन सफाले और नजदीकी क्षेत्रों से मुंबई आना-जाना करते हैं। कोरोना महामारी के समय जब कई ट्रेनों के ठहराव रद्द कर दिए गए थे, तब सफाले स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टॉपेज भी बंद कर दिया गया था। इसके चलते सुबह के समय काम पर जाने वाले यात्रियों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए, पालघर के सांसद डॉ. हेमंत सावरा ने लगातार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से संपर्क बनाए रखा और इस मांग को उनके सामने रखा। उन्होंने यात्रियों की कठिनाइयों और स्टॉपेज की आवश्यकता पर जोर दिया। आखिरकार यह प्रयास सफल रहे और रेलवे ने लोकशक्ति एक्सप्रेस के ठहराव को फिर से बहाल कर दिया।
इसे भी पढ़ें- मराठा आंदोलन का असर: CSMT पर 1.5 टन कचरा, तीन दिन में 262 लोकल ट्रेनें रद्द
यह फैसला केवल एक ट्रेन स्टॉप तक सीमित नहीं है, बल्कि सफाले, पालघर और आसपास के इलाकों के हजारों नागरिकों, छात्रों, व्यापारियों और कामकाजी वर्ग के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस सुविधा से अब यात्रियों को यात्रा अधिक आसान, सुविधाजनक और समयबद्ध तरीके से करने में मदद मिलेगी।
सांसद डॉ. हेमंत सावरा ने इस निर्णय पर कहा, “मेरी प्राथमिकता हमेशा लोगों की समस्याओं का समाधान करना, यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराना और क्षेत्र की प्रगति के लिए निरंतर कार्य करना है। सफाले स्टेशन पर लोकशक्ति एक्सप्रेस का ठहराव सभी के सहयोग से संभव हो पाया है, यह यात्रियों के लिए बड़ी राहत की बात है।”
रेलवे प्रशासन का मानना है कि इस निर्णय से सफाले और आसपास के क्षेत्रों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा।