साकीनाका राजीव नगर की जर्जर सड़क( pic credit; social media)
Maharashtra News: साकीनाका स्थित राजीव नगर की झोपड़पट्टियों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। गंदगी, पानी की किल्लत और जर्जर सड़कों ने नागरिकों का जीना दुश्वार कर दिया है। एल-वार्ड के अंतर्गत आने वाले चौरड नंबर 161 के इस इलाके में सड़कें इतनी बदहाल हो चुकी हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
इलाके की अधिकांश सड़कों पर लगे पेवर ब्लॉक उखड़ चुके हैं। पानी के कनेक्शन के लिए खोदे गए गड्ढे खुले पड़े हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। जगह-जगह गड्ढे और उसमें जमा मलबा लोगों की परेशानी को और बढ़ा रहा है। यही वजह है कि गणेशोत्सव के मौके पर विसर्जन के दौरान नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस समस्या की शिकायत एल-वार्ड कार्यालय में की जा रही है, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। नागरिकों ने आरोप लगाया है कि संबंधित विभाग शिकायत दर्ज कर लेने के बाद भी कार्रवाई नहीं करता।
इसे भी पढ़ें- हैवी ट्रैफिक से जूझा नागपुर, सड़कें-चौक जाम, रात तक वाहनों की लंबी कतारें
समाजसेवक प्रदीप बंड ने भी राजीव नगर का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने मनपा अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि इलाके की सड़कों की मरम्मत और शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित करना जरूरी है। उनका कहना है कि सड़कों पर पड़े गड्ढे और खराब पेवर ब्लॉक न केवल नागरिकों को परेशान कर रहे हैं बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक हैं।
गणेश भक्तों का कहना है कि अगर समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो आने वाले दिनों में त्योहारों और रोजमर्रा की जिंदगी दोनों पर असर पड़ेगा। अब देखना यह होगा कि महानगरपालिका नागरिकों की इस समस्या पर कब तक ध्यान देती है और सुधारात्मक कदम उठाती है।