(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: भारती शेयर बाजार में आज बुधवार, 3 सितंबर को तेजी के संकेत मिल रहे हैं। जहां शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स हरे निशान में खुला, जबकि निफ्टी लाल निशान में कारोबार शुरु किया। हालांकि कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 113.99 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 80,043.89 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 37.20 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,542.40 पर खुला।
सेक्टोल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी में गिरावट देखने को मिल रही है, जहां यह इंडेक्स 30.05 अंक या 0.44 फीसदी गिरकर 6,849.96 पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही पावर सेक्टर हरे और लाल के निशान में संघर्ष कर रहा है। पावरग्रीड टॉप पर बनी हुई है।
आज का दिन भारतीय अर्थव्यवस्था और शेयर मार्केट दोनों के लिए ही काफी अहम माना जा रहा है। निवेशकों की नजरें जहां GST काउंसिल की 2 दिनों की बैठक पर टिकी हैं, वहीं ग्लोबल बाजारों से लेकर कमोडिटी तक कई बड़े अपडेट सामने आए हैं। इस बीच ग्लोबल बाजारों से थोड़े कमजोर संकेत हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जीएसटी परिषद की बैठक में मौजूदा चार स्लैब वाली जीएसटी में केवल दो स्लैब रखने की घोषणा हो सकती है। जिससे कार, कपड़े, जूते, AC, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, ड्रोन, सीमेंट और फर्टिलाइजर जैसे कई उत्पाद टैक्स कटौती के बाद सस्ते हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स पर 6 साल की छूट, इन टैक्सपेयर्स को सरकार से बड़ी राहत; बढ़ा दी गई डेडलाइन
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, यह केवल लार्जकैप तक ही सीमित थी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 206.61 अंक या 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,157.88 और निफ्टी 45.45 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,579.60 पर था।लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 151.90 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,977.40 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 93.20 अंक या 0.53 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,591.30 पर था।