कांग्रेस विधायक आरवी देशपांडे (फोटो- सोशल मीडिया)
Congress MLA Insensitive Remark: कर्नाटक के एक वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अपने एक बयान को लेकर बुरी तरह विवादों में घिर गए हैं। जब एक महिला पत्रकार ने इलाके में अस्पताल की कमी का मुद्दा उठाया तो विधायक ने जवाब में पत्रकार की डिलीवरी को लेकर एक असंवेदनशील टिप्पणी कर दी। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में आलोचनाओं का बाजार खूब गरम हो गया और पत्रकार वर्ग में भारी रोष है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे कांग्रेस की ‘ओछी मानसिकता’ बताते हुए विधायक से माफी की मांग की है।
यह पूरा मामला कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के हलियाल का है, जहां कांग्रेस विधायक आरवी देशपांडे से महिला पत्रकार राधा हिरेगौडार ने एक जरूरी सवाल पूछा था। पत्रकार ने विधायक से जानना चाहा कि जोएडा तालुक में अस्पताल कब तक बनकर तैयार होगा, क्योंकि इसकी कमी के कारण स्थानीय लोगों, विशेषकर गर्भवती महिलाओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह एक ऐसा सवाल था जो सीधे तौर पर जनता के स्वास्थ्य और सुविधाओं से जुड़ा हुआ था।
जनता की इस गंभीर समस्या पर विधायक आरवी देशपांडे का जवाब बेहद हैरान करने वाला और असंवेदनशील था। उन्होंने मुस्कुराते हुए पत्रकार से कहा, “चिंता मत करो तुम्हारी हलियाल में करा देंगे।” इस अप्रत्याशित जवाब से चौंकी पत्रकार ने जब पूछा, “क्या सर?”, तो विधायक ने अपनी बात दोहराते हुए कहा, “जब तुम्हारी डिलीवरी का समय आएगा, तो हम करा देंगे।” इस पर पत्रकार ने दृढ़ता से जवाब दिया कि यह उनकी व्यक्तिगत नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों की जरूरत है और विधायक को अपने कार्यकाल में अस्पताल बनवा देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिलेंगे 26 नए जज, SC कॉलेजियम ने केन्द्र को भेजी सिफारिश; लिस्ट में ये नाम
इस घटना के बाद महिला पत्रकार राधा हिरेगौडार ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि वह विधायक के इस बेतुके बयान से वे हैरान हैं। उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें कभी भी इस तरह की बात करते नहीं सुना। मैंने और मेरे चैनल ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा है, लेकिन अब तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।” वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी ने देशपांडे के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए इसे कांग्रेस पार्टी की महिलाओं के प्रति सोच और ‘ओछी मानसिकता’ का प्रतीक बताया है।