धारणी में तालाब टूटा (सौ. नवभारत )
Amravati News In Hindi: धारणी तहसील में हो रही लगातार बारिश की वजह से बारू गांव के पास स्थित तालाब आज सुबह अचानक टूट गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। तालाब का पानी खेतों में घुस जाने से कपास, सोयाबीन, तूअर और मक्का जैसी खरीफ फसलें पूरी तरह डूब गईं। सैकड़ों हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो जाने से किसान गहरे संकट में आ गए हैं।
तालाब टूटने के कारण धारणी–अकोट मार्ग पर सुबह से यातायात बाधित रहा। ग्रामीण इलाकों में भी आवागमन रुक गया। एहतियात के तौर पर पुलिस ने रास्ते पर बैरिकेड्स लगाए और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की।
किसानों का आरोप है कि बारू तालाब पुराना होने के बावजूद उसकी मरम्मत कई वर्षों से नहीं हुई। मुख्य दीवार से लंबे समय से पानी का रिसाव हो रहा था। बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग ने ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। मेलघाट क्षेत्र के कई तालाबों में गाद भर चुकी है और दीवारों पर उगे बड़े पेड़ उनकी जड़ों से दीवार को कमजोर कर रहे हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें :- राजापेठ से सामने आया हैरान करने वाला मामला, 38 साल की महिला से चाकू की नोंक पर बनाए शारिरिक संबंध
घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय अधिकारी सौरभ शुक्ला, तहसीलदार प्रदीप शेवाले और राजस्व विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। विधायक केवलराम काले ने प्रशासन को तुरंत पंचनामा कर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए। इस आपदा से खरीफ सीजन के लिए उधार लेकर बोआई करने वाले किसान आर्थिक संकट में फंस गए हैं। उनका कहना है कि अगर शासन ने तुरंत मदद नहीं की तो उन्हें पलायन करना पड़ सकता है। अनुचित घटना ने घटे इसके लिए पुलिस सहित राजस्व प्रशासन मौके पर तैनात है।