Teachers Day Celebration Ideas: हर साल 5 सितंबर को शिक्षकों को समर्पित दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को आप खास तरह से मनाने का सोच रहे है तो गिफ्ट के अलावा कई तरीकों से सेलिब्रेशन कर सकते है।
टीचर्स डे सेलिब्रेशन आइडियाज (सौ. सोशल मीडिया)
Teachers Day latest celebration ideas: हर किसी के जीवन में एक ना एक गुरू या शिक्षक होता है जिसके मार्गदर्शन से हर जीवन की हर मुश्किलों को पार कर कामयाबी पाते है। शिक्षक के बिना जीवन अर्थहीन होता है तो वहीं पर गुरू का जीवन में महत्व भी होता है। हर साल 5 सितंबर को शिक्षकों को समर्पित दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को आप खास तरह से मनाने का सोच रहे है तो गिफ्ट के अलावा कई तरीकों से सेलिब्रेशन कर सकते है।
क्लास को सजाएं- टीचर्स डे के मौके पर यह तरीका दिन को बड़ा यादगार बना देगा। आप सभी स्टूडेंट मिलकर अपनी क्लास टीचर को सरप्राइज देना चाहते हैं,तो इसके लिए आप उन्हें खुश करने के लिए पूरी क्लास को डेकोरेट कर सकते हैं। डेकोरेशन के लिए गुब्बारे के अलावा ब्लैकबोर्ड पर कुछ बातें लिखकर सजा सकते है। जैसे ही आपकी टीचर क्लास में आएगी आपका सेलिब्रेशन आइडिया उन्हें सरप्राइज कर देगा। वहीं आप सभी एक साथ मिलकर टीचर को टीचर्स डे विश भी कर सकते है।
टीचर को दें थैंक्यू नोट- आप गिफ्ट के अलावा अपने हाथों से कुछ बाते लिखकर कार्ड भी दे सकते है। यह एक प्रकार का थैंक्यू नोट होगा जिसमें आप अपनी फेवरेट टीचर्स के लिए कुछ बातों को लिख सकते है। इस गिफ्ट को देखकर आपके टीचर खुस हो जाएंगे। इसके अलावा पूरी क्लास के स्टूडेंट एक साथ मिलकर एक स्क्रैपबुक पर अलग-अलग कर टीचर की तारीफ में उनके लिए और आप उन्हें क्यों पसंद करते हैं,इसके बारे में लिख सकते हैं।
आप टीचर्स को गिफ्ट देने के लिए फूलों के गुलगदस्ता का ऑप्शन चुन सकते है। यह गुलदस्ता आप पूरी क्लास के तौर पर उन्हें दे सकते है। पूरी क्लास मिलकर क्लास टीचर के लिए एक ही गिफ्ट ले सकती है।आप उन्हें फुलों का गुलदस्ता या फिर इनडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप गिफ्ट के तौर पर किताब दे सकते है या नेकलेस या ईयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं।यह आपको100से सभी तरह के रेट में मिल जाएंगे।
वीडियो बनाएं- आप टीचर्स के मौके पर सभी स्टूडेंट मिलकर एक छोटा सा वीडियो बना सकते है। वीडियो बनाकर अपनी टीचर या फिर स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते हैं.यह वीडियो आपकी टीचर को बहुत पसंद आएगी। इसके अलावा आप सभी स्टूडेंट की कुछ बातें रिकॉर्ड करके भी शिक्षक के सामने वीडियो में प्रजेंट कर सकते है।