ठाकरे की यूबीटी का दशहरा सम्मेलन, दूसरा टीज़र जारी, बढ़ी उत्सुकता (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Mumbai News: एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुई बगावत के कारण हुए शिवसेना के विभाजन के उपरांत बीते दो वर्षों में दादर स्थित शिवाजी पार्क मैदान पर दशहरा सम्मेलन को ले लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) तथा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बीच रस्साकशी देखने को मिली है। लेकिन इस साल 2 अक्टूबर 2025 को दशहरे के उपलक्ष्य शिवाजी पार्क मैदान पर यूबीटी का सम्मेलन होना तय हो गया है।
यूबीटी ने दशहरा सम्मेलन के लिए दूसरी टीजर शनिवार को जारी किया है। महाराष्ट्र की परंपरा, शिवतीर्थ मैदान, आवाज शिवसेना की, नेतृत्व ठाकरे का, हुंकार शिवसैनिकों की थीम वाले इस टीजर के बाद लोगों में यह उत्सुकता बढ़ गई है कि क्या इस सम्मेलन में उद्धव अपने चचेरे भाई राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ युति की घोषणा करेंगे?
एकनाथ शिंदे और बीजेपी की युति का उद्धव को काफी खामियाजा भुगतना पड़ा है। एकनाथ शिंदे खुद को बालासाहेब ठाकरे के विचारों को आगे बढ़ाने का दावा करते हुए उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने उद्धव से पार्टी का मूल नाम शिवसेना और चुनाव चिन्ह धनुष बाण छीन लिया। उद्धव के कई पुराने और निष्ठावान साथी भी पाला बदल चुके हैं और पलायन का सिलसिला जारी है।
नतीजतन उद्धव के उम्मीदवारों को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप सहानुभूति का लाभ नहीं मिल सका। ऐसे में स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में ठाकरे ब्रांड बचाने के लिए उद्धव और राज ने साथ आने के संकेत दिए हैं। उनके बीच बैठकों एवं मुलाकातों का दौर जारी है। इसलिए, कयास लगाए जा रहे हैं कि राज ठाकरे इस साल की दशहरा रैली में मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़े: कांग्रेसी पूर्व पार्षद मोहसिन हैदर की पुलिस करे जांच, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष साटम ने की मांग
दूसरे समागम का दूसरा टीज़र जारी किया गया है, जिसका विषय है: “परंपरा महाराष्ट्र की है, ज़मीन शिवतीर्थ की है, आवाज़ शिवसेना की है, नेतृत्व ठाकरे का है, दहाड़ शिवसैनिकों की है।” इस साल, सुर राज ठाकरे के सुर में सुर मिला रहे हैं और दोनों दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावना ने मनसे और उद्धव सेना कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा दिया है। दशहरा समागम शिवाजी पार्क में होगा। शिवसेना भव्य शक्ति प्रदर्शन करेगी। इस साल भीड़ का रिकॉर्ड टूटने की संभावना है। दशहरा समागम में भारी भीड़ जुटने की संभावना है।