सलमान अली आगा (फोटो-सोशल मीडिया)
Salman Agha’s Bold Remark On No Handshake: भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने मौजूदा एशिया कप 2025 को लेकर उठे विवादों पर खुलकर बात की। हाथ न मिलाने की नीति को सलमान अली ने खेल भावना के खिलाफ बताया।
सलमान अली आगा ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में कभी ऐसा माहौल नहीं देखा जहां टीमें एक-दूसरे से हाथ मिलाने से इनकार करें। उन्होंने कहा कि मैंने 2007 में अंडर-16 क्रिकेट खेलना शुरू किया था। भारत-पाकिस्तान के रिश्ते उस समय भी अच्छे नहीं थे, लेकिन हम हमेशा हाथ मिलाते थे। मेरी राय में क्रिकेट में हाथ न मिलाना खेल की भावना के खिलाफ है।
गौरतलब है कि भारत ने टूर्नामेंट के सुपर 4 मुकाबलों में भी पाकिस्तान के खिलाफ “नो हैंडशेक पॉलिसी” अपनाई थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के जश्न और इशारों को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के चैंपियन को ट्रॉफी देंगे मोहसिन नकवी, भारतीय टीम करेगी इनकार या स्वीकार?
साहिबज़ादा फरहान ने 21 सितंबर को भारत के खिलाफ अर्धशतक पूरा करने के बाद ‘बल्ले को बंदूक दिखाकर जश्न’ मनाया, वहीं तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ ने भारतीय प्रशंसकों द्वारा “कोहली-कोहली” के नारे लगाए जाने पर विमान गिराने जैसा इशारा किया, जिसे भारत की सैन्य कार्रवाई की ओर संकेत माना गया। यह इशारा 2022 टी20 विश्व कप में विराट कोहली के मैच जिताऊ छक्कों की याद दिलाने वाले नारों के जवाब में किया गया था।
इन घटनाओं पर सलमान अली आगा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी को अपनी भावनाएं व्यक्त करने का अधिकार है। अगर हम तेज गेंदबाज़ों को अपनी भावनाएं दिखाने से रोक दें, तो फिर खेल में क्या बचता है? लेकिन मैं साफ कहना चाहता हूँ कि यह भावनाएं सम्मान के दायरे में होनी चाहिए, न कि किसी को अपमान करके।
इसके साथ ही आगा ने माना कि टूर्नामेंट में भारत से मिली पिछली दोनों हारों के पीछे पाकिस्तान की अपनी गलतियां थीं। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने भारत से ज़्यादा गलतियां कीं, इसी वजह से परिणाम उनके पक्ष में नहीं रहा। अब दोनों टीमें खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार हैं। फाइनल मुकाबले से पहले खेल भावना, व्यवहार और मैदान के अंदर की प्रतिक्रियाओं पर सभी की नजरें होंगी।