रेलवे ट्रैक पर जंजीरों में बंधे नजर आए सिद्धांत चतुर्वेदी
Siddhant Chaturvedi Share Fun BTS: एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। शनिवार को उन्होंने अपनी फिल्म ‘धड़क-2’ की शूटिंग से जुड़े बिहाइंड द सीन यानी बीटीएस पलों की फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए। इन पोस्ट्स ने फैन्स का ध्यान तुरंत खींच लिया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।
सिद्धांत ने फोटोज और वीडियो के साथ कैप्शन लिखा कि बिना किसी रोक-टोक के कुछ नया मिलेगा।” उनकी इस लाइन से साफ झलक रहा था कि वह अपने किरदार और फिल्म के अनुभव को लेकर कितने उत्साहित हैं। पहली फोटो में सिद्धांत रेलवे ट्रैक पर जंजीरों से बंधे नजर आ रहे हैं। वह कैमरे की ओर देखते हुए विक्ट्री साइन बनाते हुए पोज दे रहे हैं, जो उनके मजाकिया और कूल अंदाज को दर्शाता है। दूसरी फोटो में रेलवे ट्रैक का एक गहन सीन कैद किया गया है। तीसरी फोटो में उनके चेहरे पर मिट्टी लगी दिख रही है, जो फिल्म के इंटेंस मोमेंट्स का संकेत देती है।
वीडियो क्लिप्स में भी सिद्धांत का अलग ही रूप नजर आया। एक क्लिप में वह बारात में नाचते दिखे, जबकि दूसरी में वह एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ रिक्शे की सवारी का मजा लेते हुए मस्ती करते नजर आए। इन झलकियों ने फैन्स को फिल्म के पर्दे के पीछे की कहानी से जोड़ने का मौका दिया। ‘धड़क-2’ का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है और इसका निर्माण करण जौहर ने किया। फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट को रिकवर करने में असफल रही, लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।
फिल्म की कहानी सामाजिक मुद्दों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। सिद्धांत इसमें एक निम्न जाति के महत्वाकांक्षी युवक की भूमिका निभा रहे हैं, जो पढ़ाई के जरिए अपनी पहचान बनाना चाहता है। इसी दौरान उसे तृप्ति डिमरी के किरदार से प्यार हो जाता है, जो उच्च जाति की लड़की है। दोनों की जातिगत भिन्नताएं उनकी प्रेम कहानी में बड़ी चुनौती पेश करती हैं।
ये भी पढ़ें- ‘जूम जूम’ गाने पर झूमीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, पीले-लाल लहंगे में लग रहीं बेमिसाल
फिल्म में रोमांस, एक्शन और सामाजिक टकराव का गहरा मिश्रण देखने को मिलता है। कुछ हिंसक दृश्य भी इसमें शामिल हैं, जो दर्शकों को झकझोर सकते हैं। सिद्धांत और तृप्ति की केमिस्ट्री को दर्शकों ने सराहा, भले ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन औसत रहा। वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘होमबाउंड’ भी रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।