Bihar Assembly Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 को लेकर सीमांचल न्याय यात्रा में असदुद्दीन ओवैसी ने एक ओर जहां ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की, वहीं पीएम मोदी से कहा कि भारत-पाकिस्तान बंद करें। उन्होंने कहा कि जब सदन में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हो रही थी। इस दौरान भी उन्होंने मोदी सरकार से अपील की थी कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच बंद कर दीजिए। ओवैसी का कहना था कि सिर्फ पानी और व्यापार बंद करने से क्या होगा?हमने सदन में कहा था कि पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि मोदी जी ने कहा था कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। दोस्ती और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकता, अगर हम एशिया कप नहीं खेलते तो क्या हो जाता। कोई आसमान तो गिरने वाला नहीं है। बीजेपी का जस्टिफिकेशन सही नहीं है।