शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ बंद (pic credit; social media)
Maharashtra News: बॉलीवुड एक्ट्रेस और उद्यमी शिल्पा शेट्टी ने अपने लोकप्रिय रेस्टोरेंट ‘बास्टियन बांद्रा’ को बंद करने का फैसला किया है। यह रेस्टोरेंट बांद्रा की नाइटलाइफ और फूड कल्चर का अहम हिस्सा माना जाता था। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि गुरुवार की रात ‘बास्टियन बांद्रा’ के लिए आखिरी शाम होगी।
शिल्पा ने लिखा, “एक युग का अंत हो रहा है। बास्टियन बांद्रा वह जगह रही, जिसने हमें अनगिनत यादें दीं, दोस्तों के साथ बिताए गए हंसी-ठहाकों से लेकर कभी न भूलने वाली रातों तक। यह रेस्टोरेंट सिर्फ खाने-पीने की जगह नहीं था, बल्कि इसने शहर की नाइटलाइफ को नई दिशा दी।”
रेस्टोरेंट बंद करने से पहले, शिल्पा ने अपने खास कस्टमर्स और दोस्तों के लिए एक स्पेशल नाइट का आयोजन करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह शाम पुरानी यादों और मस्ती से भरी होगी। रेस्टोरेंट टीम अपने नियमित ग्राहकों को एक अनोखा अनुभव देने की तैयारी कर रही है, ताकि आखिरी रात सभी के लिए यादगार बन सके।
इसे भी पढ़ें- रेस्टोरेंट के मेन्यू में सॉल्ट वॉर्निग लेबल हुआ लागू, टलेगा इन बीमारियों का खतरा
शिल्पा शेट्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही बांद्रा वाला रेस्टोरेंट बंद हो रहा है, लेकिन उनका दूसरा आउटलेट ‘बास्टियन एट द टॉप’ शहर में पहले की तरह चलता रहेगा। इस रेस्टोरेंट को भी मुंबईकरों ने काफी पसंद किया है।
‘बास्टियन बांद्रा’ अपने बेहतरीन सीफूड और इंटरनेशनल डिशेज के लिए मशहूर था। यहां बॉलीवुड और इंडस्ट्री की कई हस्तियां अक्सर नजर आती थीं। समय के साथ यह जगह केवल खाने-पीने का हब नहीं, बल्कि शहर के सोशल सर्कल की धड़कन बन गई थी। शिल्पा शेट्टी का यह कदम उनके फैंस और रेगुलर ग्राहकों के लिए भावुक कर देने वाला है। हालांकि, ‘बास्टियन एट द टॉप’ के चलते फूड लवर्स के लिए अभी भी उनके ब्रांड का स्वाद और अनुभव जारी रहेगा।