Ranveer Singh Don 3 Look Went Viral And His Watch Price More Than 3 Crore Rupees
35000000 की घड़ी देख चकराया यूजर्स का दिमाग, रणवीर सिंह के समय पर हुई चर्चा
Ranveer Singh का लुक बदल गया है, कहा यह जा रहा है कि उनका यह नया लुक डॉन 3 फिल्म के लिए है, मतलब वह जल्द ही डॉन 3 फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसी बीच उनकी घड़ी ने सबका ध्यान खींचा।
डॉन 3 वाले लुक में नजर आए रणवीर सिंह लेकिन घड़ी पर टिकी सबकी नजरें
Follow Us
Follow Us :
Ranveer Singh Don 3 Look Went Viral: रणवीर सिंह के धुरंधर फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस बात का संकेत है उनका नया लुक, इस फिल्म की शूटिंग के लिए उन्होंने दाढ़ी और मूछ बढ़ा रखी थी, यहां तक कि उनके सिर के बाल भी बढ़े हुए थे, लेकिन अब उनके बाल भी छोटे हैं और वह बिना दाढ़ी मूछ वाले लुक में नजर आ रहे हैं। कहा यह जा रहा है कि उनका यह नया लुक फिल्म डॉन 3 के लिए है, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। इसी बीच उनके हाथ में एक घड़ी नजर आई, वह इस समय चर्चा का विषय बन गई है।
बदले हुए लुक के साथ रणवीर सिंह डॉन 3 फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं ऐसा कहा जा सकता है। रणवीर सिंह मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए। इस समय उन्होंने ब्लैक कलर की शर्ट पहन रखी थी। चेहरे पर काला मास्क लगा हुआ था और आंखें ब्लैक ग्लास और रेड फ्रेम वाले चश्मे से ढकी हुई थी। तो वहीं उनके हाथ की घड़ी पर लोगों की नजरें गई यूजर्स ने दावा किया है कि यह 3.5 करोड़ की घड़ी है।
रणवीर सिंह के नए लुक के अलावा उनकी घड़ी चर्चा में आ गई है, वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी घड़ी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है भाई ने साढे तीन करोड़ की घड़ी पहन रखी है। दूसरे यूजर ने लिखा है बहुत अच्छे लग रहे हो रणवीर। एक अन्य यूज़र ने लिखा कंपनी इन लोगों को घड़ी वगैरा फ्री में देती है प्रचार करने के लिए।
समय नहीं रणवीर का समय बता रही है घड़ी
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह पैसा गरीबों में दान कर देते तो क्या होता? कुछ यूजर्स का मानना है कि घड़ी तो घड़ी होती है चाहे वह करोड़ों की हो या फिर हजारों की आखिरकार वह समय ही बताती है। एक अन्य यूजर ने लिखा है यह घड़ी सिर्फ समय नहीं बल्कि रणवीर सिंह का समय बता रही है।
रणवीर की अपकमिंग फिल्में
रणवीर सिंह के काम की अगर बात करें तो वह आने वाले वक्त में धुरंधर नाम की फिल्म में नजर आएंगे यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह डॉन 3 में भी नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग की शुरुआत जल्दी होगी। कहा यह जा रहा है कि उनका यह नया लुक इसी फिल्म के लिए है।
Ranveer singh don 3 look went viral and his watch price more than 3 crore rupees