पुलिस की गिरफ्त में चोर (फोटो नवभारत)
Wardha Crime News: वर्धा जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। शहर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इन चोरों के पास से 1 लाख 50 हजार रुपये का चोरी किया हुआ माल भी बरामद किया है। इस गिरोह के पकड़े जाने से वर्धा में हुई कई चोरियों के मामले सुलझने की उम्मीद है।
यह मामला तब सामने आया जब 21 से 22 अगस्त की रात को वसंत टॉकीज के सामने स्थित डीएस मोटर रिवाइंडिंग की दुकान में सेंधमारी हुई। चोरों ने दुकान से कॉपर के 15 बंडल चुरा लिए, जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपये थी। दुकान के मालिक अशरफ अली मजर अली की शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया और स्थानीय अपराध शाखा (LCB) ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस को इस मामले में 3 सितंबर को एक बड़ी कामयाबी मिली जब खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने सुनील उर्फ रॉकी शांताराम शिंदे, सुजल युवराज कुंबरे और अनिकेत उर्फ डीगो संजय बडवाईक को हिरासत में लिया। साथ ही, एक 17 वर्षीय किशोर को भी पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान, इन सभी ने चोरी की बात कबूल कर ली।
पूछताछ में यह भी पता चला कि इस चोरी में एक ऑटो चालक राजा कैतवास ने उनकी मदद की थी। इसके अलावा, चोरी का माल नागपुर के दो व्यक्तियों, आदिल अनिस शेख और आरिफ मोहनोदिन शेख, की मदद से नागपुर के कलमना स्थित एक कबाड़ दुकानदार शिवकुमार शाहू को बेचा गया था। इस खुलासे से पुलिस ने चोरी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया है, जो वर्धा से नागपुर तक फैला हुआ था।
यह भी पढ़ें:- क्या भाजपा ज्वाइन करेंगे जैकी श्रॉफ? भूपेंद्र यादव के बाद नितिन गडकरी से की मुलाकात
यह सफल कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन और अपर पुलिस अधीक्षक सदाशिव वाघमारे के मार्गदर्शन में की गई। इस ऑपरेशन का नेतृत्व एलसीबी के पुलिस निरीक्षक विनोद चौधरी ने किया, जिसमें प्रकाश लसुंते, शेखर डोंगरे, सचिन इंगोले, प्रमोद पिसे, विकास मुंढे और अन्य पुलिस कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि अपराध को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस कितनी सक्रिय है। इस सफलता से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।