
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Navi Mumbai News In Hindi: नवी मुंबई महानगरपालिका के आम चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता (मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट) की घोषणा राज्य चुनाव आयोग ने 15 दिसंबर को की थी।
जिसके पालन पर नजर रखने और कंट्रोल करने के लिए नवी मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार की देखरेख में कोड ऑफ कंडक्ट सेल और अलग-अलग स्पेशल टीमें बनाई गई हैं।
मनपा आयुक्त डॉ कैलाश शिंदे के मार्गदर्शन में पहले चरण में कोड ऑफ कंडक्ट पर नजर रखने के लिए 3 टीमें एक्टिवेट की गई हैं। इसमें एक स्टेशनरी सर्वे टीम, एक फ्लाइंग टीम और एक वीडियो सर्विलांस टीम काम कर रही है।
मनपा प्रशासन के अनुसार नवी मुंबई महानगरपालिका के क्षेत्र में हर विभाग के लिए अलग-अलग वीडियो इंस्पेक्शन टीमें भी काम करेंगी। यदि कोई आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मिला, तो उसके खिलाफ राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये टीमें आचार संहिता के उल्लंघन जैसे वोटरों को रिश्वत देना, सामान-पैसे-शराव बांटना या दूसरे लालच दिखाना, डराना-धमकाना वगैरह पर कड़ी नजर रखेंगी। ये टीमें आचार संहिता से जुड़े अलग-अलग मामलों जैसे धार्मिक या सामाजिक तनाव, मुकाबलों की बुराई, पूजा की जगहों का इस्तेमाल, अनाउंसमेंट और विज्ञापन, प्रोग्राम का आयोजन पर कड़ी नजर रखेंगी और उसकी वीडियो और फोटोग्राफी भी करेंगी।
ये भी पढ़ें :- Thane: कल्याण-डोंबिवली चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, निष्पक्ष मतदान पर जोर






