
क्रिसमस पर OTT पर धमाल मचाएंगी साउथ की ये दो फिल्में
South Indian Movies Christmas 2025: सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद कुछ फिल्मों का इंतजार दर्शक बेसब्री से ओटीटी पर करते हैं, ताकि परिवार के साथ आराम से उन्हें देखा जा सके। अगले हफ्ते क्रिसमस है और अगर आप इस खास मौके पर एंटरटेनमेंट, कॉमेडी और हल्के-फुल्के एक्शन से भरपूर फिल्में देखना चाहते हैं, तो साउथ की दो चर्चित फिल्में आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं। हम बात कर रहे हैं कीर्ति सुरेश की ‘रिवॉल्वर रीटा’ और राम पोथिनेनी स्टारर ‘आंध्र किंग तालुका’ की, जो थिएटर में अच्छा रिस्पॉन्स पाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं।
‘रिवॉल्वर रीटा’ 25 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। कीर्ति सुरेश स्टारर यह फिल्म कॉमेडी और क्राइम का दिलचस्प मेल है। फिल्म की कहानी एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली रीटा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जिंदगी एक गलतफहमी के चलते पूरी तरह बदल जाती है। गैंगवार की आग में फंसे परिवार को बचाने के लिए रीटा को मजबूरी में हिम्मत और समझदारी का सहारा लेना पड़ता है।
फिल्म में कीर्ति सुरेश का दमदार अंदाज और कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब पसंद आई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन कम बजट में बनी इस फिल्म ने एक हफ्ते में करीब 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अगर आप थिएटर में इसे मिस कर चुके हैं, तो क्रिसमस के दिन इसे नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकते हैं।
वहीं दूसरी फिल्म ‘आंध्र किंग तालुका’ एक एक्शन-कॉमेडी-ड्रामा है, जो 27 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। फिल्म में राम पोथिनेनी, उपेंद्र और भाग्यश्री बोरसे अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। महेश बाबू पचिगोल्ला द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी सागर नाम के एक युवक पर आधारित है, जो सुपरस्टार ‘आंध्र किंग’ सूर्या कुमार का जबरदस्त फैन है। अपने आइडल के लिए उसकी दीवानगी कई मजेदार और भावुक मोड़ लाती है।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2 Twist: तलाक के बिना अलग हुई तुलसी, मिहिर और नॉयना की शादी पर लगा ब्रेक
‘आंध्र किंग तालुका’ को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा। अगर इस क्रिसमस आप घर पर बैठकर हंसी, एक्शन और ड्रामा का पूरा पैकेज चाहते हैं, तो ‘आंध्र किंग तालुका’ और ‘रिवॉल्वर रीटा’ दोनों साउथ फिल्में आपके वीकेंड को यादगार बना सकती हैं।






