Akhilesh Yadav on Codeine Syrup Case: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘कोडीन सिरप कांड’ को लेकर योगी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। शायराना अंदाज में तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “अपना चेहरा न पहचाना गया, आईना बेवजह तोड़ दिया।” अखिलेश ने गंभीर सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र (वाराणसी) से हजारों करोड़ का यह अंतरराष्ट्रीय रैकेट कैसे चल रहा है? फोटो विवाद पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि “अगर फोटो से ही माफिया तय होते हैं, तो मेरी फोटो सीएम और डिप्टी सीएम के साथ भी है, तो क्या वे भी माफिया हो गए?” उन्होंने सरकार को खुली चुनौती दी कि अगर आरोपी सपा से जुड़ा है, तो उसके घर पर भी बुलडोजर चलाओ, लेकिन भाजपा अपने लोगों और भ्रष्ट अधिकारियों को बचाना बंद करे। उन्होंने इसे 36 जिलों में फैला 700 कंपनियों का नेक्सस बताया।
Akhilesh Yadav on Codeine Syrup Case: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ‘कोडीन सिरप कांड’ को लेकर योगी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। शायराना अंदाज में तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “अपना चेहरा न पहचाना गया, आईना बेवजह तोड़ दिया।” अखिलेश ने गंभीर सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र (वाराणसी) से हजारों करोड़ का यह अंतरराष्ट्रीय रैकेट कैसे चल रहा है? फोटो विवाद पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि “अगर फोटो से ही माफिया तय होते हैं, तो मेरी फोटो सीएम और डिप्टी सीएम के साथ भी है, तो क्या वे भी माफिया हो गए?” उन्होंने सरकार को खुली चुनौती दी कि अगर आरोपी सपा से जुड़ा है, तो उसके घर पर भी बुलडोजर चलाओ, लेकिन भाजपा अपने लोगों और भ्रष्ट अधिकारियों को बचाना बंद करे। उन्होंने इसे 36 जिलों में फैला 700 कंपनियों का नेक्सस बताया।






