
कल्याण डोंबिवली मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Kalyan News In Hindi: कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में महापालिका भवन स्थित स्थायी समिति सभागृह में आयुक्त एवं प्रशासक अभिनव गोयल की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ एक अहम समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में महापालिका क्षेत्र के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त एवं आदर्श आचारसंहिता टीम प्रमुख हर्षल गायकवाड ने आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान किए जाने वाले कार्यों और निषेधों की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनावी माहौल में किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सभी राजनीतिक दलों से आचार संहिता का सख्ती से पालन करने की अपील की। चुनाव विभाग के उपायुक्त समीर भूमकर ने संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए नामाकन, प्रचार, मतदान और मतगणना से जुड़े विभिन्न चरणों की जानकारी दी।
उन्होंने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने की दिशा में प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया। चुनावी खर्च को लेकर महापालिका के मुख्य लेखा अधिकारी दिग्विजय चव्हाण ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि प्रति उम्मीदवार अधिकतम 11 लाख रुपये की खर्च सीमा तय की गई है, नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि से लेकर परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी।
ये भी पढ़ें :- Thane: अंबरनाथ नपा चुनाव में पहली बार पैनल पद्धति, 267 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद
बैठक में उपायुक्त बालासाहेब चव्हाण ने मुख्यालय में लागू की जा रही ‘वन विडो सिस्टम’ की जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को चुनाव से संबंधित विभिन्न अनुमतियों और प्रक्रियाओं के लिए एक ही स्थान पर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।






