
पकड़ा गया सेना का भगोड़ा 'फौजी' राजबीर सिंह, फोटो- सोशल मीडिया
Terrorist Rajbir Singh Arrested: बिहार के रक्सौल बॉर्डर पर हरैया पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सेना के भगोड़े जवान राजबीर सिंह उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आतंकी के पास से 500 ग्राम हेरोइन और एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है। जांच में उसका सीधा संबंध पाकिस्तान स्थित हैंडलर से पाया गया है।
18 दिसंबर को पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में कस्टम चौक के पास से राजबीर सिंह की गिरफ्तारी हुई। हरैया रक्सौल पुलिस और पंजाब स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल द्वारा की गई इस संयुक्त छापेमारी को नार्को-आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है,। पुलिस के अनुसार, राजबीर के पास से आधा किलो (500 ग्राम) हेरोइन और एक विनाशकारी हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। वर्तमान में पंजाब पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ पंजाब ले गई है ताकि आगे की पूछताछ की जा सके।
राजबीर सिंह का सैन्य इतिहास और उसके बाद की गतिविधियां काफी चौंकाने वाली हैं। उसने वर्ष 2011 में भारतीय सेना ज्वाइन की थी। हालांकि, अमृतसर ग्रामीण के घरिनडा थाने में उसके खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) के तहत जासूसी का मामला दर्ज हुआ था। इस जासूसी कांड में नाम आने के बाद वह फरवरी 2025 से सेना से फरार चल रहा था। सेना का जवान होने के नाते उसके पास संवेदनशील जानकारी थी, जिसका दुरुपयोग होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस जांच में यह महत्वपूर्ण खुलासा हुआ है कि आरोपी नेपाल के रास्ते देश से फरार होने की फिराक में था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब राजबीर के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में केस दर्ज हुए, तब वह नेपाल भाग गया था और वहीं छिपकर पंजाब से नेपाल के बीच नशे की तस्करी कर रहा था। इसी नशे की सौदागरी के दौरान उसका पाकिस्तान स्थित हैंडलर के साथ संपर्क उजागर हुआ है,। इसे नार्को-आतंकवाद का एक बड़ा नेटवर्क माना जा रहा है जहां नशे के पैसों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़ें: 26 दिसंबर से महंगी हो जाएगी ट्रेन टिकट, जनरल से लेकर AC तक बढ़ गया किराया, देखिए पूरी लिस्ट
राजबीर सिंह उर्फ फौजी पर अमृतसर और हरियाणा सहित कई स्थानों पर गंभीर मामले दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार, वह महिला थाने पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले और अमृतसर थाने में जासूसी की घटनाओं में भी शामिल रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि राजबीर की गिरफ्तारी से नशे और आतंक के इस गठजोड़ से जुड़े कई बड़े खुलासे होंगे, जिससे इस नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद मिलेगी।






