
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mumbai News: पवई में एक बार फिर सड़क पर बने गड्ढे से एक कि जान चली गई. सोमवार रात पवई प्लाजा जेवीएलआर के सामने हुए हादसे में राहुल विश्वकर्मा (उम्र 24) की मौके पर ही मौत हो गई.जानकारी के अनुसार, राहुल पवई में छठ पूजा संपन्न करने के बाद अपनी बहन के साथ विक्रोली स्थित अपने घर लौट रहा था.
इसी दौरान जेवीएलआर पर उबड़-खाबड़ और टूटी-फूटी सड़क पर उसका एक्टिवा दोपहिया वाहन फिसल गया और वह सड़क पर गिर पड़ा उसी समय, वहाँ से गुजर रही एक निजी बस ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पिछले दो महीनों मे सड़क के गड्ढे के कारण यह तीसरी मौत है.
27 जुलाई, 2025 को, लालू कांबले नामक एक ठेकेदार, जो अपने दोपहिया वाहन से मरोल स्थित अपने घर जा रहा था, पवई जेवीएलआर पवई झील के सामने एक गड्ढे में फिसल गया और पीछे से आ रहे एक डंपर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- बच्चू कड़ू का ट्रैक्टर मार्च पहुंचा नागपुर, मुख्यमंत्री आवास से लेकर RSS मुख्यालय तक हाई अलर्ट
इस के पहले 5 सितंबर, 2025 को, लालबाग के राजा के दर्शन करके अपने दोस्तों के साथ घर लौटते समय, देवांश पटेल (22) नामक एक युवक, उबड़-खाबड़ सड़क और गड्ढे के कारण बेस्ट बस की चपेट में आने से मौत हो गई थी.






