
प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Mumbai Unseasonal Rain News: मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह एक बार फिर बेमौसम बारिश देखने को मिली। जनवरी महीने में यह दूसरी बार है जब शहर को बारिश का सामना करना पड़ा। इससे पहले एक जनवरी को मुंबई में भारी बारिश दर्ज की गई थी, जबकि मंगलवार को अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी ही देखने को मिली।
सुबह से ही शहर के आसमान में बादल छाए रहे और कुछ ही देर में कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई। मुंबई के अधिकांश उपनगरों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि पूर्वी उपनगरों के कुछ हिस्सों विशेष रूप से घाटकोपर से भांडुप के बीच थोड़ी अधिक बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण सुबह के समय सड़कों पर हल्की फिसलन भी देखने को मिली, हालांकि यातायात पर इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ा।
BMC अधिकारी ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सुबह सात बजे चेतावनी जारी की थी, जिसमें मुंबई और पड़ोसी ठाणे जिले में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तीन घंटे के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसारपश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आ रही नमी के कारण जनवरी जैसे सर्द और शुष्क महीने में भी बारिश हो रही है। आम तौर पर इस समय मुंबई में मौसम शुष्क रहता है, लेकिन बदलते मौसम पैटर्न के चलते बेमौसम बारिश की घटनाएं बढ़ रही हैं।
यह भी पढ़ें :- मेडिकल अस्पताल बना सहारा, 40 लावारिस मरीजों को परिवार से मिलाया, हर महीने 8 से 10 मरीजों को मिलती नई जिंदगी
बारिश से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई, जिससे सुबह और शाम के समय ठंडक बढ़ गई। कई इलाकों में लोगों को हल्की सर्दी का एहसास हुआ। वहीं, किसानों और बागवानों के लिए यह बारिश कुछ हद तक फायदेमंद मानी जा रही है, जबकि शहरवासियों के लिए यह मौसम में अचानक आए बदलाव का संकेत है।
नगर निगम और आपदा प्रबंधन विभाग ने जलभराव की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, मंगलवार की बारिश हल्की रहने के कारण किसी भी बड़े जलभराव या नुकसान की सूचना नहीं मिली। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि मौसम से संबंधित आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें और आवश्यक होने पर सावधानी बरतें।
आईएमडी बताया कि आने वाले घंटों में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में शहरवासियों को मौसम के इस बदले मिजाज के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।






