
sand smuggling police action (सोर्सः सोशल मीडिया)
Paithan Illegal Sand Mining: पैठण तालुका के नायगांव क्षेत्र में गोदावरी नदी के किनारे से हर रात बड़े पैमाने पर चल रही अवैध रेत तस्करी के खिलाफ पैठण पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 12,22,050 रुपये का माल जब्त किया है। इस मामले में चार रेत तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पिछले कुछ दिनों से नायगांव क्षेत्र में गोदावरी नदी के किनारे रात के समय बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था। इस गैरकानूनी रेत तस्करी के कारण नदी किनारे स्थित किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है, साथ ही पीने के पानी की पाइपलाइन टूटने की शिकायतें भी सामने आई थीं। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए पैठण पुलिस ने विशेष कार्रवाई अभियान शुरू किया।
उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील पाटिल और पुलिस निरीक्षक महादेव गोमारे के मार्गदर्शन में पैठण पुलिस दल ने 26 जनवरी को नायगांव स्थित गोदावरी नदी के किनारे अचानक छापा मारा। इस दौरान गौतम करभारी बल्लाल (निवासी चाणकवाड़ी), हनुमान सदाशिव गिरगे (निवासी नायगांव), गणेश सदाशिव गिरगे (निवासी वडवली) और तीर्थराज सीताराम गिरगे (निवासी नायगांव) को तीन ट्रैक्टरों में मशीन लगाकर अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
ये भी पढ़े: गंगापुर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 85 की जांच, 27 मरीजों में मोतियाबिंद
पुलिस टीम ने मौके पर पंचनामा कर तीन ट्रैक्टर, रेत उत्खनन में प्रयुक्त एक यारी मशीन तथा रेत परिवहन में इस्तेमाल की जा रही एक छोटी गाड़ी जब्त की है। जब्त किए गए माल की कुल कीमत 12,22,050 रुपये बताई जा रही है। इस मामले की आगे की जांच पुलिस जमादार राजेश अटोले कर रहे हैं।






