
अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
New Zealand Bowling Coach Jacob Oram: भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने लगातार आक्रामक प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की मौजूदा टी20 आई सीरीज में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले तीन मैचों में तीनों ने लगभग 250 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी है।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच जैकब ओरम ने चौथे मैच से पहले कहा कि मैदान पर बल्लेबाजों की आक्रामकता के बीच संयम और रणनीति बनाए रखना सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा, “गेंद हर बार बाउंड्री के बाहर जा रही है। ऐसे में संयम और नियंत्रण बनाए रखना और योजनाओं को अमल में लाना सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा है।”
ओरम ने तीनों बल्लेबाजों के खेल की तुलना श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनत जयसूर्या से की। जिन्होंने 1990 के दशक से 2000 के मध्य तक इसी तरह की आक्रामक बल्लेबाजी की थी। उन्होंने कहा, “यह खेल की स्वाभाविक प्रगति है। गेंदबाजों को खुद को ढालना पड़ता है और फिलहाल यही हमारी चुनौती है।”
ओरम ने आगे कहा कि अभिषेक शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में हैं और बड़े शॉट आसानी से खेल रहे हैं। सूर्यकुमार और ईशान भी प्रभावशाली हैं। भारत के बल्लेबाजी क्रम में चुनौतियां ऊपर से नीचे तक फैली हुई हैं। अगले मैचों में हमें उन्हें जल्दी आउट करने की रणनीति अपनानी होगी।
यह भी पढ़ें: सैमसन खेलें या बेंच पर बैठें? रहाणे ने टीम मैनेजमेंट को दी बड़ी सलाह, बताया T20 WC का असली विनिंग कॉम्बिनेशन
तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने भी नेट सत्र में अभ्यास करते हुए कहा, “अभिषेक आत्मविश्वास से भरा हुआ है और बेहतरीन शॉट खेल रहा है। हमें उसकी कमजोरियों को समझना होगा और आक्रामक गेंदबाजी के जरिए चुनौती देनी होगी।” अभिषेक शर्मा ने तीसरे मुकाबले में महज 14 गेंदों में अर्धशतक लगाकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी।
ओरम ने यह भी स्वीकार किया कि युवा गेंदबाजों के लिए इस चुनौतीपूर्ण भारतीय बल्लेबाजी क्रम का सामना करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, “यह पिच और हालात गेंदबाजी के लिए कठिन हैं। अभिषेक, सूर्यकुमार और ईशान जैसी टीम के सामने गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन सुधार के लिए छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना जारी रखना होगा।” न्यूजीलैंड की टीम का लक्ष्य इन बल्लेबाजों के आक्रमण का मुकाबला करना और गेंदबाजों का मनोबल बनाए रखना है, ताकि श्रृंखला के अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।






