
मौसम विभाग में नौकरी (सौ. सोशल मीडिया)
India Meteorological Department Jobs: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर में प्रोजेक्ट पोजीशन के कई पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। सरकारी नौकरी की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। जहां उम्मीदवारों को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में काम करने का मौका मिलेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 24 नवंबर से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2025 तक तय की गई है।
आईएमडी (IMD) ने एडमिन असिस्टेंट, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और अन्य 134 पदों पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IMD की आधिकारिक वेबसाइट mausam.imd.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय मौसम विभाग में काम करने के लिए उम्मीदवारों के पास M.Sc की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, कुछ पदों के लिए B.tech के साथ डॉक्टरेट की डिग्री भी जरूरी है। इसके अलावा कंप्यूटर, विज्ञान, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकॉम जैसे तकनीकी विषयों में बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- 12वीं पास युवाओं के लिए मौका, नाबार्ड फाइनेंशियल सर्विसेज में निकली भर्ती
अलग-अलग पदों के लिए अधिकतम आयु 30, 35, 40, 45 और 50 वर्ष तक तय की गई है। उम्र की गणना 14 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार उम्र और योग्यता को ध्यान से जांच लें।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में इन भर्तियों के लिए आकर्षक वेतन भी तय किया गया है। जिसमें प्रोजेक्ट साइंटिस्ट–E को 1,23,100 रुपए मासिक वेतन और एचआरए मिलेगा। वहीं प्रोजेक्ट साइंटिस्ट–III को 78,000 रुपए, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट–II को 67,000 रुपए और प्रोजेक्ट साइंटिस्ट–I को 56,000 रुपए के साथ एचआरए मिलेगा। यह वेतन सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार दिया जाएगा। वज्ञानिक या प्रशासनिक सहायक पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29200 रुपए और एचआरए मिलेगा। जिसमें समय-समय पर संशोधन भी हो सकता है।






