कल्याण में 70 लाख की धोखाधड़ी (pic credit; social media)
70 lakhs Fraud in Kalyan: कल्याण में मेडिकल सेक्टर के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट से 70 लाख रुपए की ठगी की गई है। आरोपी डॉक्टर दंपति ने हॉस्पिटल और मेडिकल स्टोर देने का झांसा देकर यह रकम ऐंठी।
मामला मई 2024 का है। डॉक्टर प्रसाद साली और उनकी पत्नी वैशाली प्रसाद साली ने कल्याण आरटीओ ऑफिस के पास आइकॉन इमारत में 50 बेड का अस्पताल बनाने का दावा किया। इस अस्पताल में मेडिकल स्टोर देने का लालच दिखाकर उन्होंने डॉक्टर राहुल दुबे और फार्मासिस्ट प्रज्ञा सौरभ कांबले से 70 लाख रुपए लिए। उस समय वादा किया गया था कि तीन महीने में अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन अब तक न अस्पताल शुरू हुआ और न ही रकम वापस की गई।
पीड़ित डॉक्टर और फार्मासिस्ट ने बताया कि प्रसाद साली ने अस्पताल बनाने के लिए बड़ी रकम की मांग की थी। उन्होंने 80 लाख रुपए की डिमांड रखी थी, लेकिन एग्रीमेंट के बाद 70 लाख रुपए चेक से दिए गए। इसके बावजूद आरोपी दंपति ने पैसा वापस करने के बजाय बार-बार टालमटोल किया।
इसे भी पढ़ें- मंत्रालय बना ठगी का अड्डा, फर्जी इंटरव्यू लेकर युवाओं से करोड़ों की लूट
डॉ. राहुल और प्रज्ञा कांबले का कहना है कि आरोपी के साथ बाकायदा एग्रीमेंट भी हुआ था, लेकिन इसके बावजूद न तो अस्पताल बना और न ही रकम लौटी। अब पुलिस को शक है कि इस ठगी के जाल में और भी डॉक्टर, फार्मासिस्ट और पैथोलॉजी वाले फंसे हो सकते हैं। जांच के बाद और पीड़ित सामने आने की संभावना है।
फिलहाल कल्याण की खड़कपाड़ा पुलिस ने डॉ. प्रसाद साली और उनकी पत्नी वैशाली प्रसाद साली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी ठाणे के हीरानंदानी स्टेट इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
इस वारदात ने मेडिकल सेक्टर में हड़कंप मचा दिया है। जहां मरीजों के भरोसे से जुड़ा यह क्षेत्र पहले से ही चुनौतियों से जूझ रहा है, वहीं अब डॉक्टर और फार्मासिस्ट खुद ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस मामले से यह भी साफ हो गया है कि बड़े निवेश और अस्पताल खोलने के नाम पर धोखाधड़ी का नेटवर्क गहराता जा रहा है। पुलिस अब जांच कर रही है कि क्या इसमें और लोग शामिल हैं।