
1 साल बाद आखिर निकला नेता प्रतिपक्ष नियुक्ति का मुहूर्त (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Winter Session Nagpur: महाराष्ट्र की महायुति सरकार को कुल मिलाकर 1 साल हो गया और अब कही जाकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ती का मुहूर्त निकाला गया है। बता दें कि विपक्ष कि ओर से बार-बार ये मांग उठ चुकी है। अब नागपुर में होने वाले शीतकालीन सत्र में इसका मुहूर्त निकाला जाएगा ऐसे संकेत मिल रहे है। महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने बताया कि उनके कार्यालय को सदन में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इस पर सभी पक्षकारों से चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा।
यह पद इस वर्ष जुलाई से रिक्त है। यदि जल्द नियुक्ति नहीं होती, तो यह संभवतः महाराष्ट्र विधानमंडल का पहला ऐसा सत्र होगा जिसमें दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली रहेगा, जबकि यह एक संवैधानिक पद है। महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 8 से 14 दिसंबर तक नागपुर में आयोजित किया जा रहा है। सत्र की पूर्वसंध्या पर संवाददाताओं से बातचीत में शिंदे ने कहा कि “हमें नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने संबंधी प्रस्ताव मिला है। सभी हितधारकों के साथ परामर्श के बाद उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा।”
गौरतलब है कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और पूर्व विधायक अंबादास दानवे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष थे, लेकिन उनका कार्यकाल जुलाई 2025 में समाप्त हो गया। वहीं, पिछले वर्ष दिसंबर में नई सरकार बनने के बाद से ही विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त है।
ये भी पढ़े: मुंबई कबूतरखाना बंद के फैसले पर भड़के जैन मुनि! दिया बड़ा बयान, बोले- सीएम फैसले पर विचार करें
विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर बोलते हुए शिंदे ने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई चल रही है। प्रस्ताव को विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद सदन में इस पर चर्चा होगी। यह मामला मार्च 2024 में कामरा द्वारा सरकार की आलोचना करते हुए वायरल किए गए एक वीडियो से संबंधित है।






