दहिसर टोल नाका (pic credit; social media)
Dahisar Toll Naka: मुंबई और उसके आसपास रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की बड़ी खबर है। लंबे समय से ट्रैफिक जाम और जाम में बर्बाद होते समय से परेशान लोगों को अब जल्द ही छुटकारा मिलने वाला है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि दहिसर टोल नाके को मौजूदा स्थान से करीब 2 किलोमीटर आगे वर्सोवा ब्रिज के पास शिफ्ट किया जाएगा।
सरकार का कहना है कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अक्सर देखा जाता है कि दहिसर चेक नाके पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। टोल देने के लिए रुकने वाले वाहनों की वजह से सड़क पर भारी जाम हो जाता है और गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं। इस समस्या को खत्म करने के लिए टोल नाका आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।
महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MSRDC) ने इस योजना को तैयार कर लिया है और अब इसे केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह बदलाव दिवाली से पहले लागू कर दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो त्योहारों के दौरान लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- मुंबई के दहिसर में 24 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग में आग से हड़कंप, लोगों में दहशत
स्थानीय लोगों और रोजाना सफर करने वाले ऑफिस जाने वालों का कहना है कि यह कदम बहुत जरूरी था। रोजाना जाम में फंसे रहने से समय, ईंधन और ऊर्जा की बर्बादी होती है। वहीं, ट्रक और भारी वाहनों के कारण भी यह जाम और ज्यादा गंभीर हो जाता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि टोल नाके को आगे बढ़ाने से न केवल ट्रैफिक का दबाव कम होगा बल्कि दहिसर और मीरा-भाईंदर के बीच सफर करने वालों को काफी सुविधा मिलेगी। हालांकि, इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि नए स्थान पर उचित बुनियादी ढांचा तैयार किया जाए ताकि भविष्य में वही समस्या दोबारा खड़ी न हो।
सरकार ने साफ किया है कि यह फैसला लोगों की शिकायतों और लगातार मिल रही मांगों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आने वाले दिनों में इसका सीधा फायदा आम मुंबईकरों और यात्रियों को मिलेगा।