
शीशे के घरों में रहने वाले ने फेंके दूसरों पर पत्थर...सीएम देवेंद्र ने दी विरोधियों को चेतावनी
Mumbai News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मुंबई में महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के नए भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रस्तावित कार्यालय की जमीन को लेकर बीजेपी पर सवाल उठानेवालों को फटकारते हुए कहा कि जिन लोगों को जमीन हथियाने की आदत है, उन्हें दूसरों पर सवाल नहीं उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि हम पर पत्थर फेंकने की कोशिश मत करो. बीजेपी शीशे के घर में नहीं रहती. अर्थात बीजेपी के प्रस्तावित कार्यालय की जमीन कानूनी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद वैध ढंग से खरीदी गई है.
सीएम देवेंद्र ने कहा कि “हम सभी चाहते थे कि मुंबई में हमारी भाजपा का एक भव्य प्रदेश कार्यालय बने. इसके लिए हम सही जगह ढूंढ़ रहे थे. लेकिन हम जानते थे कि कुछ नतद्रष्ट बैठे हैं, जो रोज सवाल खड़े करेंगे. इसलिए हमने तय किया कि कार्यालय के लिए सरकारी भूखंड नहीं लेंगे. इसकी बजाय हम ऐसी कोई ऐसी निजी जमीन खरीदेंगे, जो हमें किफायती दाम में मिल जाए. उन्होंने कहा कि मनोज कोटक ने ऐसी जगह ढूंढ़ निकाली और हमने इसे धीरे-धीरे प्रयास करके हासिल किया है. लेकिन फिर कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने ऐसे आलोचकों को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं ऐसे लोगों से आगाह करता हूं. हमने यह जमीन नियमत: खरीदी है. हमने बीएमसी के नियमों का पालन किया है. हमने सारी अनुमतियां लीं. कोई शॉर्टकट नहीं मारा है.
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के सांसद संजय राऊत बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय की जमीन को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था कि मराठी भाषा भवन की फाइल अभी भी अटकी हुई है. मराठवाड़ा के किसानों की मदद की फाइल भी अभी तक आगे नहीं बढ़ी. दिवाली के बाद भी किसानों को कोई मदद नहीं मिली. लेकिन बीजेपी के पांच सितारा मुख्यालय की फाइल राफेल की रफ्तार से आगे बढ़ गई. यह सब इतनी जल्दी कैसे हो गया? इसका राज जमीन के नीचे ही छिपा है.
ये भी पढ़े: नाशिक में सकल जैन समाज का हुंकार मोर्चा, अपर जिला अधिकारी को सौंपा गया निवेदन
इसी तरह राकां शरदचंद्र पवार पार्टी के विधायक रोहित पवार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि राज्य में जमीन घोटाले तो हो ही रहे हैं. साथ ही मुंबई में जिस भाजपा कार्यालय का शिलान्यास हो रहा है, उसे लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. यह जगह महाराष्ट्र हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन ने 99 साल के लिए लीज पर ली थी और इमारत को खतरनाक बताकर उसे अपने कब्जे में लेकर गिरा दिया गया. अब चर्चा है कि वहां भाजपा कार्यालय का शिलान्यास हो रहा है.






