
Tejashwi Yadav के बयान से सियासी भूचाल
बिहार चुनाव प्रचार के दौरान अररिया में राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान से सियासत गरमा गई है। तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो ‘वक्फ कानून बिल’ को कूड़ेदान में फेंक देंगे। इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने तीखा हमला बोला है। भाजपा नेता चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी को वक्फ कानून की जानकारी नहीं है, संशोधन गरीब मुसलमानों के हित में किया गया है। वहीं मनोज तिवारी ने कहा कि आरजेडी हमेशा मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती रही है। तेजस्वी का बयान बिहार में चुनावी ध्रुवीकरण को तेज कर सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान बिहार चुनाव 2025 की बड़ी बहस बन सकता है।






