
बाबर आजम (फोटो- सोशल मीडिया)
Babar Azam Batting Order in Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच अब तीन मैचों की टी20 सीरीज 28 अक्टूबर से रावलपिंडी में शुरू होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। अब नजरें इस टी20 सीरीज पर हैं, खासकर इसलिए क्योंकि इसमें पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की वापसी होने जा रही है। लगभग एक साल बाद टीम में लौटे बाबर इस सीरीज में नए रोल में नजर आ सकते हैं।
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान को इस सीरीज से आराम दिया गया है। एशिया कप 2025 में उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा था, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने उन्हें ब्रेक देने का फैसला किया ताकि वह घरेलू क्रिकेट में अपनी फॉर्म और तकनीक पर काम कर सकें। उनकी गैरमौजूदगी में बाबर आजम को टीम में वापसी का मौका मिला है। हेड कोच माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की कि बाबर को फखर की जगह टीम में शामिल किया गया है।
बाबर आजम को हमेशा पाकिस्तान टीम का सबसे भरोसेमंद ओपनर माना गया है, लेकिन इस बार उन्हें उस पोजीशन से हटा दिया गया है। अब इसे क्रिकेट प्रेमी पाकिस्तान टीम में बाबर आजम की बेइज्जती करार दे रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम के कोच माइक हेसन ने बताया कि बाबर अब नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने कहा, “बाबर के पास काफी अनुभव है और नंबर-3 की भूमिका उनके लिए सही रहेगी। यह पोजीशन उन्हें थोड़ा अलग जरूर लगेगी क्योंकि वह अब तक ओपनिंग करते आए हैं, लेकिन इससे टीम को टॉप ऑर्डर में एक नया खिलाड़ी आजमाने का मौका मिलेगा।”
इस फैसले के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस और कुछ पूर्व खिलाड़ी इसे बाबर की “बेइज्जती” के तौर पर देख रहे हैं। कारण ये है कि जो खिलाड़ी सालों तक टीम की रीढ़ रहा, अब उसे ओपनिंग से हटाकर तीसरे नंबर पर भेज दिया गया है। हालांकि हेसन का मानना है कि बाबर का अनुभव टीम को मध्य क्रम में मजबूती देगा और वह इस भूमिका में खुद को फिर से साबित करेंगे।
ये भी पढ़ें: चोट के कारण प्रतिका रावल बाहर, इस धाकड़ बल्लेबाज की टीम में हुई एंट्री
टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम पहले भी नंबर-3 की पोजीशन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। अब तक उन्होंने 121 पारियों में से 32 पारियां इसी स्थान पर खेली हैं। इस दौरान उन्होंने 44.85 की औसत से 1166 रन बनाए हैं, जिनमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट इस पोजीशन पर 127.85 का रहा है। आंकड़े यह जरूर दिखाते हैं कि बाबर इस पोजीशन पर भी सफल रहे हैं, लेकिन टीम में उनकी भूमिका में आए बदलाव ने पाकिस्तान क्रिकेट में एक नई बहस को जन्म दे दिया है।






