
डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump on US elections 2028: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को 2028 के चुनाव में उपराष्ट्रपति बनने की संभावना से स्पष्ट रूप से इनकार किया, हालांकि उन्होंने तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने पर कोई सटीक जवाब नहीं दिया। ट्रंप ने कहा, यह एक चालाकी वाली बात होगी, और लोग इसे पसंद नहीं करेंगे। यह सही नहीं होगा।
ट्रंप मलेशिया से टोक्यो जाते समय पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा, मैं उपराष्ट्रपति बनने का कोई इरादा नहीं रखता। यह मजाक जैसा लगेगा और लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति को कई बार ट्रंप 2028 की टोपी पहने देखा गया है। इसके चलते कई लोग ये मानते हैं वो 2028 में भी राष्ट्रपति पद पर दावेदारी पेश कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप पहले भी मजाक में तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की बात कर चुके हैं, और उन्होंने अपनी रैलियों में ‘ ट्रंप 2028 ‘ की टोपी भी पहनी थी। हालांकि, अमेरिकी संविधान के 12वें संशोधन के अनुसार, जो व्यक्ति राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं है, वह उपराष्ट्रपति नहीं बन सकता।
ट्रंप के पूर्व रणनीतिक सलाहकार स्टीव बैनन ने मीडिया इंटरव्यू में बताया कि वे अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन को बदलने की योजना पर काम कर रहे हैं, ताकि ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकें। बैनन ने दावा किया, ट्रंप 2028 में राष्ट्रपति बनेंगे और इसके लिए एक योजना तैयार है।
जब ट्रंप से तीसरे कार्यकाल को लेकर अदालत में कानूनी लड़ाई लड़े जाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मैंने इस पर अभी विचार नहीं किया है। साथ ही, उन्होंने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को बेहतरीन नेता बताते हुए कहा कि वे 2028 में राष्ट्रपति पद के लिए मजबूत दावेदार हो सकते हैं।
ट्रंप के इस बयान ने रिपब्लिकन पार्टी के भविष्य को लेकर असमंजस पैदा कर दिया है। पार्टी के भीतर कई नेता पहले ही 2028 के चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं, जबकि कुछ ट्रंप समर्थक चाहते हैं कि वह लंबे समय तक सत्ता में बने रहें।
यह भी पढ़ें: ‘यहां आकर अपनी ताकत…’, अमेरिकी एयरक्राफ्ट क्रैश पर चीन का पलटवार, ट्रंप को दी चेतानवी
अमेरिकी संविधान का 22वां संशोधन 1951 में पारित हुआ था और इसका मकसद राष्ट्रपति के कार्यकाल को सीमित करना था। इस संशोधन के तहत, एक व्यक्ति को अमेरिकी राष्ट्रपति के पद पर लगातार दो कार्यकाल (अधिकतम आठ साल) से ज्यादा नहीं रह सकते हैं।






