
पालक मंत्री संजय शिरसाट (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शिवसेना शिंदे गुट के कैबिनेट मंत्री और चार बार विधायक रहे संजय शिरसाट ने राजनीतिक संन्यास के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि कई साल तक पार्षद रहने के अलावा में चार बार विधायक रहा हूं, मुझे नहीं पता कि आगे रहूंगा या नहीं।
राजनीति में कब रुकना है, यह हर किसी को तय करना चाहिए, शिरसाट ने कहा कि यहां कोई भी अमृत पीकर नहीं आया है। जब तक शरीर काम कर रहा है, तब तक अच्छा काम करते रहना चाहिए, लेकिन कोई भी हमेशा के लिए एक जगह पर नहीं रहता है।
एक दिन उसे निर्णय लेना होता है कि कब एग्जिट करना है। शिरसाट ने आगे कहा कि संन्यास को लेकर मेरे ऊपर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है और न ही हताशा में मैं यह बात कह रहा हूँ। मैं अभी 64 साल का हूँ। और 2029 में मैं 69 साल का हो जाऊँगा। ऐसे में मुझे अभी से तय करना होगा कि मुझे क्या करना चाहिए, शिरसाट ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में मैंने लोगों का काम किया है। अब पद को मेरी कोई अपेक्षा नहीं है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar में चार दिन से जलापूर्ति बेहाल, फारोला केंद्र की बिजली खामी से संकट
राकां शरद चंद्र पवार की पार्टी के विधायक रोहित पवार ने नवी मुंबई में 5,000 करोड़ रुपये के सिडको भूमि घोटाले को लेकर एक बार फिर संजय शिरसाट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार को मलीदा गिरोह के मास्टरमाइंड मंत्री शिरसाट का इस्तीफा लेकर अपनी बची हुई साख बचानी चाहिए। रोहित ने कहा कि शिरसाट अपनी उम्र का हवाला देकर आरोप से बच नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिंदे के मंत्री को सभी घोटालों का हिसाब देना होगा। शिरसाट पर सिडको जमीन घोटाले के अलावा छत्रपति संभाजी नगर में एक होटल को हथियाने का आरोप लगा था। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने जिन 21 विधायकों को गिफ्ट के तौर पर एक ठेकेदार से डिफेंडर कार मिलने का आरोप लगाया है।






