बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (सोर्स: एक्स@cbawankule)
मुंबई: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले गुरुवार से ‘मिशन विदर्भ’ पर निकलने का ऐलान किया है। अपने तीन दिवसीय दौरे में बावनकुले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं से बातचीत करके पार्टी और योग्य उम्मीदवार पर मंथन करेंगे। उनके दौरे के दौरान जिले के सभी प्रमुख नेता और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बावनकुले 12 सितंबर से शनिवार 14 सितंबर तक तीन दिनों के लिए अकोला, वाशिम और बुलढाणा जिले के दौरे पर रहेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है।
गुरुवार को बावनकुले मुर्तिजापुर से अकोला जिले का दौरा शुरू करेंगे। सुबह 10 बजे यहां महालक्ष्मी मंगल कार्यालय में मुर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। दोपहर 2 बजे अकोट के सत्यम पैलेस होटल में वे अकोट विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। शाम के समय 5 बजे अकोला रिधोरा में जलसा रिज़ॉर्ट बालापुर रोड पर अकोला पूर्व और अकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। उसके बाद शाम को 7 बजे पारस में न्यू क्लब बिल्डिंग औष्णिक विज केंद्र, पारस में बालापुर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें:– प्रिया हत्याकांड में नागपुर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, जानिए क्या है UK कनेक्शन?
बावनकुले शुक्रवार को वाशिम जिले के रिसोड से जी.बी. रिसोड लॉन में विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। दोपहर 2 बजे वाशिम शहर के परशुराम भवन, ओल्ड म्युनिसिपल रोड, अंबेडकर मार्ग पर वाशिम विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। शाम के समय शाम 5 बजे मनोरा, लालमाटी, मंगरुलपीर रोड में ठाकरे पैलेस करंजलाड विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें:– शिवसेना का ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण कुटुंब भेट’ अभियान शुरू, लाभार्थी परिवारों के घर पहुंचे CM शिंदे
इसी तरह बावनकुले शनिवार को सुबह 10 बजे बुलढाणा जिले के चिखली में होटल मीरा सेलिब्रेशन में चिखली विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। दोपहर 2 बजे मलकापुर स्थित भाजपा कार्यालय गणपति नगर में मलकापुर विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे तो वहीं शाम 5 बजे तुलजाई होटल के सामने खामगांव पंचायत समिति खामगांव विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे।