Bombay Shaving Company Founder Shantanu Deshpande Father Office Tour Video
जब स्टार्टअप फाउंडर अपने पिता को ले गया ऑफिस टूर पर, वायरल हुआ बॉम्बे शेविंग कंपनी का भावुक पल
Founder Father Office Visit : बॉम्बे शेविंग कंपनी के फाउंडर शंतनु देशपांडे ने पिता को अपने नए ऑफिस का टूर कराया। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो ने लोगों को बचपन और परिवार की यादों में लौटा दिया।
Startup Emotional Video : बचपन में हम में से कई लोग कभी-न-कभी अपने माता-पिता के ऑफिस गए होंगे, जहां उनकी दुनिया हमें बेहद बड़ी और अहम लगती थी, भले ही हम काम को पूरी तरह समझ न पाते हों। सालों बाद वही एहसास इस बार उलटी भूमिका में देखने को मिला, जब बॉम्बे शेविंग कंपनी के फाउंडर और सीईओ शंतनु देशपांडे अपने पिता को अपने ऑफिस का टूर कराने पहुंचे।
शंतनु ने इस खास पल का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में वह कैमरा अपनी ओर घुमाते हुए कहते हैं, “Welcome to the office,” और स्क्रीन पर लिखा नजर आता है, “Baba’s tour of the new office.” इसके बाद शुरू होती है एक सादा लेकिन दिल छू लेने वाली यात्रा, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया।
वीडियो में शंतनु के पिता ऑफिस में मौजूद टीम मेंबर्स से मिलते नजर आते हैं। इस दौरान बॉम्बे शेविंग कंपनी के को-फाउंडर और सीओओ दीपक से उनकी मुलाकात होती है, जिन्हें कैप्शन में मजाकिया अंदाज में “बाबा का बड़ा फैन” बताया गया है। इसके अलावा Bombae के को-फाउंडर और एआई एक्सपर्ट सिद्धा से भी उनकी बातचीत होती है, जहां दोनों पोहा के प्रति अपने प्यार पर बॉन्ड करते दिखते हैं।
ऑफिस टूर के दौरान एक खास चीज शंतनु के पिता का ध्यान खींचती है। दीवार पर लगा एक इंस्टॉलेशन, जिस पर लिखा है — “How do you feel today?” यहां कर्मचारी छोटे ऑरेंज ब्लॉक्स की मदद से अपना मूड बताते हैं, जैसे Happy, Excited, Tender या Angry। इसके नीचे लिखा मजेदार मैसेज- “Whatever you feel, do 10 pull-ups” पिता को हंसाता भी है और भावुक भी कर देता है।
सिर्फ एक ऑफिस टूर नहीं, बल्कि उस पीढ़ीगत सफर की झलक
इस वीडियो का अंत घर के एक शांत और प्यार भरे सीन के साथ होता है, जहां शंतनु अपने पिता को परिवार के पालतू कुत्ते चिकू के साथ खेलते हुए दिखाते हैं। कैप्शन में शंतनु अपने बचपन को याद करते हुए लिखते हैं कि कैसे वह कभी अपने पिता के ऑफिस जाया करते थे और वहां की “बड़ी कंप्यूटर स्क्रीन” और “जरूरी मीटिंग्स” देखकर हैरान रह जाते थे। यह वीडियो सिर्फ एक ऑफिस टूर नहीं, बल्कि उस पीढ़ीगत सफर की झलक है, जहां एक बेटे का सपना उसके पिता की आंखों में पूरा होता दिखता है।
Bombay shaving company founder shantanu deshpande father office tour video