‘INC मतलब इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस’, मणिशंकर की सलाह पर भड़की भाजपा, कहा- इनके लिए ‘पाकिस्तान मेरा भाईजान’
BJP vs Congress: भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी पर पाकिस्तान का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को कमजोर करती है।
मणिशंकर अय्यर ने की पाकिस्तान से बातचीत की वकालत तो भड़की भाजपा (फोटो- सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
BJP vs Congress on Pakistan Relations Rift: देश की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को खत्म कर पाकिस्तान से बातचीत की वकालत करने पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को ‘इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस’ करार देते हुए कहा कि इनकी पहचान ‘पाकिस्तान मेरा भाईजान’ बन गई है। इस वीडियो के सामने आते ही सियासी गलियारों में जुबानी जंग तेज हो गई है और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा फिर गरमा गया है।
यह पूरा विवाद मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सामने आने के बाद शुरू हुआ। वीडियो में वे केंद्र सरकार को सलाह दे रहे हैं कि अब भारत को ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह रोक देना चाहिए और पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने के लिए निर्बाध बातचीत करनी चाहिए। भाजपा ने इस टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। उनका आरोप है कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान को लेकर हमेशा से नरम रुख रखती है और आतंकवाद के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई से किनारा करती है।
First family retainer of Gandhi Vadra family Mani Shankar Aiyar says :1) India should end Operation Sindoor
2) Start uninterrupted Dialogue with PakistanINC means Islamabad National CongressThey always give Pakistan a clean chit
Advocate no action on Pak for terrorCong… pic.twitter.com/8HrvVq2x9C— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) January 11, 2026
पाकिस्तान को क्लीन चिट
रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस की मंशा पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आईएनसी (INC) का असल मतलब इंडियन नेशनल कांग्रेस नहीं, बल्कि ‘इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस’ है। पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान को क्लीन चिट देती है और चाहती है कि पड़ोसी मुल्क पर आतंकवाद फैलाने के लिए कोई कार्रवाई न हो। उनका कहना है कि मणिशंकर अय्यर जैसे नेताओं का बयान यह दर्शाता है कि पार्टी देश की सुरक्षा से ज्यादा पाकिस्तान के हितों की चिंता करती है। भाजपा प्रवक्ता ने इसे कांग्रेस की पुरानी फितरत बताया है।
Delhi: BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, “Congress has always stood with Pakistan and with terrorists. The one identity of Congress is praising Pakistan and insulting the Indian Army. Mani Shankar Aiyar, considered one of the most trusted people of the Gandhi… pic.twitter.com/CEAqcXF0Wo— IANS (@ians_india) January 11, 2026
भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को सीधे तौर पर सेना के सम्मान से जोड़ दिया है। पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस न केवल पाकिस्तान का पक्ष ले रही है, बल्कि भारतीय सुरक्षा बलों के अभियानों पर सवाल उठाकर उनका अपमान भी कर रही है। भाजपा के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर जैसे महत्वपूर्ण अभियानों को रोकने की बात करना और सैन्य कार्रवाई के बाद सवाल उठाना सुरक्षा बलों के मनोबल को गिराने जैसा है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की पहचान ‘पाकिस्तान मेरा भाईजान’ और सेना का अपमान करने वाली बन गई है। उनका दावा है कि ऐसे बयानों से आतंकवाद के खिलाफ भारत का वैश्विक रुख कमजोर होता है।