
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Tourism in Kashmir : डल झील की शांत लहरों पर शिकारावाले और एक पर्यटक के बीच हुई एक साधारण सी बातचीत इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। न इसमें कोई बहस है, न नाराज़गी और न ही विवाद-बस एक सटीक, सहज और ह्यूमर से भरा जवाब, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया।
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @lakshaymehta08 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कश्मीरी नाविक शिकार पर बैठे पर्यटक से बातचीत कर रहा है। बातचीत के दौरान नाविक पर्यटक से पूछता है कि वह कहां से है। पर्यटक बिना सोचे जवाब देता है-“India।”
Kashmiri Boatman tells tourist “We are asli Indian” ❤️🔥 pic.twitter.com/BWLrHwizBv — Lakshay Mehta (@lakshaymehta08) January 9, 2026
इस पर नाविक मुस्कुराते हुए तुरंत पलटकर कहता है-“तो क्या मैं पाकिस्तान से हूं?” और फिर बिल्कुल सामान्य अंदाज में जोड़ता है-“हम भी इंडियन ही हैं।”
पूरी बातचीत सिर्फ कुछ सेकंड की है, लेकिन इसकी गूंज सोशल मीडिया पर दूर तक सुनाई दी। इस क्लिप को खास बनाने वाली बात इसका लहजा है। न कोई गुस्सा, न तंज-सिर्फ एक सधी हुई मुस्कान और बिल्कुल सही समय पर कही गई बात।
वीडियो में यह भी साफ दिखता है कि पर्यटक इस जवाब से पल भर के लिए चौंकता जरूर है, लेकिन बात को सहजता से लेता है। यही वजह है कि यह क्लिप हल्की-फुल्की होने के साथ-साथ एक मजबूत संदेश भी देती है।
ये खबर भी पढ़ें : जब स्टार्टअप फाउंडर अपने पिता को ले गया ऑफिस टूर पर, वायरल हुआ बॉम्बे शेविंग कंपनी का भावुक पल
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को “नेचुरल पैट्रियटिज़्म” की मिसाल बता रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि नाविक ने बिना बहस किए, बिना किसी को नीचा दिखाए अपनी पहचान बहुत शालीन तरीके से सामने रखी।
यह वीडियो ऐसे वक्त में सामने आया है जब कश्मीर में पर्यटन एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है और डल झील पर्यटकों से गुलजार नजर आ रही है। ऐसे में यह छोटा सा पल न सिर्फ मुस्कान देता है, बल्कि रोजमर्रा की बातचीत में छुपी सच्चाई को भी सामने लाता है।






