उद्धव ठाकरे (सौ. सोशल मीडिया )
Jalna News In Hindi: विधान परिषद में विपक्ष के पूर्व नेता अंबादास दानवे ने कहा कि, किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद होने से वे आर्थिक संकट में हैं। बावजूद इसके सरकार की ओर से दिखावटी दौरे किए जा रहे हैं व किसानों को अब तक फूटी कौड़ी की भी मदद नहीं मिली है।
शिवसेना भवन में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र में हाल में हुई भारी वर्षा से बर्बाद हुए किसानों को राहत देने व विभिन्न मांगों के समर्थन में छत्रपति संभाजीनगर स्थित विभागीय आयुक्त कार्यालय पर 11 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में ‘विलाप मोर्चा’ निकाला जाएगा। मोर्चे में हजारों की संख्या में किसानों को शामिल होने की अपील भी उन्होंने की।
किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपए की मदद देने, सभी किसानों को कर्ज मुक्त करने, प्रभावित क्षेत्रों में आपदा पशुधन व घरों को हुए नुकसान की भी तत्काल भरपाई देने की मांग भी उन्होंने की। कहा कि अब केवल वादों से काम नहीं चलेगा। किसानों के न्याय के लिए हमें सड़कों पर उतरना होगा। बैठक में मंच पर महेश नलगे, भानुदास घुगे, रमेश गव्हाड़, भगवानराव कदम, मुरलीधर शैजुल, मनीष श्रीवास्तव, हनुमान धांडे, देवनाथ जाधव, बाला परदेशी, दुर्गेश काठोठीचाले, दीपक रननवरे, मंगल मेटकर व गंगूताई वानखेड़े संग कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें :- Ahilyanagar: किसानों को 70,000 रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने की मांग, 9 अक्टूबर को सड़क जाम
जिलाप्रमुख भास्कर अंबेकर ने कहा कि, आपत्ति कोई भी हो, सबसे पहले मदद उबाठा मदद करती है, किसानों को तत्काल सहायता दिलाने के लिए जालना संग जिले के सभी कार्यालयों के सामने 8 अक्टूबर को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में तहसील प्रमुख हरिहर शिंदे, जयप्रकाश चव्हाण, कैलास पुंगले, कुंडलिक मुठे, पंडित गावडे, दिनेश काकड़े, कुमार रुपवते, संदीप कंटुले, गणेश काले, आबा कदम, मधुकर खरात, बबनराव खरात, प्रभाकर उगले, प्रभाकर घडलिंग आदि मौजूद थे।