भारतीय अंडर-19 टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia U19 vs India U19, 2nd Youth Test: भारत अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दो यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। मकाय में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ दो दिनों में 7 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ भारत ने इस दौरे पर वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज में अजेय रहते हुए इतिहास रच दिया। टेस्ट से पहले भारतीय अंडर-19 टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ किया था।
मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी पहली पारी सिर्फ 135 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में भारत ने 171 रन बनाकर 36 रनों की अहम बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और पूरी टीम महज 116 रनों पर ढेर हो गई। भारत को जीत के लिए 81 रनों का आसान लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत अंडर-19 टीम ने न केवल टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 135 रन बनाए। जिसमें एलेक्स ली यंग ने सबसे ज्यादा 66 रनों का योगदान दिया। उसके अलावा यश देशमुख ने 22, विल मालाजचुक ने 10 रनों की पारी खेली। भारतीय अंडर-19 टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए उद्धव मोहन ने 2, हेनिल पटेल ने 3, दीपेश ने 1 और खिलन पटेल ने 3 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेट दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे 7 बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करते ही रचेंगे इतिहास
वहीं भारतीय अंडर-19 टीम ने पहली पारी में 171 रन बनाए। इस दौरान दीपेश ने 28, हेनिल पटेल ने 22, खिलन पटेल ने 26, वेदांत त्रिवेदी ने 25, वैभव सूर्यवंशी ने 20 रन बनाए। पहली पारी में भारतीय टीम ने 36 रनों की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के लिए गेंदबाजी करते हुए केसी बर्टन ने 4, विल बायरोम ने 2, चार्ल्स लैचमुंड ने 2 विकेट चटकाए।
पहली पारी में पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम 116 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स ली यंग ने 38, केसी बर्टन ने 19, जेडन ड्रेपर ने 15 और एलेक्स टर्नर ने 10 रन बनाए। भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में नमन पुष्पक ने 3, हेनिल पटेल ने 3 और उद्धव मोहन ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में 81 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर मुकाबले को जीत लिया। भारत के लिए वेदांत त्रिवेदी ने नाबाद 33 और राहुल कुमार ने नाबाद 13 रन बनाए। उसके अलावा विहान मल्होत्रा ने 21 और आयुष म्हात्रे ने 13 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए केसी बर्टन ने 2 विकेट लिया।