(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार, 8 अक्टूबर को तेजी का संकेत देखने को मिल रहा है। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार के लिए खुले। ट्रेडिंग के साथ बीएसई सेंसेक्स 98.16 अंक या 0.12 प्रतिशत की मामूली उछाल के साथ 82,024.91 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 4.70 अंक या 0.02 प्रतिशत चढ़कर 25,113.00 अंकों पर बना हुआ है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप में गिरावट का सिलसिला जारी है, ये तीनों इंडेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर में भी बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। यह इंडेक्स 213 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 59,841 अंकों पर बना हुआ है। यहां अपोलो टायर्स टॉप पर नजर आ रहा है। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी लाल निशान नजर आ रहा है। यह इंडेक्स 165 अंकों से अधिक टूटकर कारोबार कर रहा है।
वैसे, ट्रिगर्स की बात करें तो विदेशी निवेशकों की वापसी, रिकॉर्ड गोल्ड प्राइस और तिमाही नतीजों की रफ्तार के बीच बाजार की नजरें ग्लोबल और घरेलू दोनों मोर्चों पर टिक गई हैं। धीमी शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए। डाओ लगभग 100 अंक टूटा, जबकि नैस्डैक इंट्राडे लाइफ हाई छूने के बाद 150 अंक नीचे आया. S&P 500 ने भी 7 दिन की लगातार तेजी पर ब्रेक लगाया। FOMC मिनट्स से पहले डाओ फ्यूचर्स सुस्त और GIFT निफ्टी 25,200 पर सपाट कारोबार कर रहा है।
लगातार 9 दिन की बिकवाली के बाद आखिरकार विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बीते दिन यानी की मंगलवार को घरेलू बाजा में खरीदारी की। विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में1,423 करोड़ रुपये के शेयर खरीदें। वहीं, घरेलू फंड्स (DIIs) की खरीदारी का सिलसिला 30वें दिन भी जारी रहा। इससे बाजार की बुनियादी मजबूती बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत, कंफर्म टिकट का बदल सकेंगे डेट; नहीं देना होगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज
LG Electronics का मेगा IPO पहले ही दिन फुली सब्सक्राइब हुआ।1080 रुपये- 1140 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस इश्यू पर मार्केट एनालिस्टों ने सलाह दी है कि इस IPO को बिल्कुल मिस न करें. इसमें बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की पूरी संभावना है.” वहीं, Tata Capital का IPO आज बंद होगा, जो अब तक 75% भरा है. प्राइस बैंड ₹310-₹326 तय किया गया है. अनिल सिंघवी की राय लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने की है