
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Indian Railways Hindi News: जालना यात्रियों की बढ़ती संख्या और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे ने चंडीगढ़-नांदेड-चंडीगढ़, हजरत निजामुद्दीन-नांदेड-हजरत निजामुद्दीन तथा अमृतसर-चेरलापल्ली-अमृतसर मार्गों पर विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।
ये ट्रेनें निर्धारित तिथियों पर यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी। ट्रेन संख्या 04642: अमृतसर-चेरलापल्ली विशेष -यह ट्रेन अमृतसर से 23 और 24 जनवरी 2026 को सुबह 03:35 बजे प्रस्थान करेगी।
यह जालंधर, फगवाड़ा, अंबाला, पानीपत, दिल्ली, आगरा, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, छत्रपति संभाजीनगर, जालना, परभणी और पूर्णा होते हुए तीसरे दिन सुबह 03:30 बजे चेरलापल्ली पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04641: चेरलापल्ली-अमृतसर विशेष यह ट्रेन चेरलापल्ली से 25 और 26 जनवरी 2026 को दोपहर 15:40 बजे रवाना होगी।
उसी मार्ग से तीसरे दिन दोपहर 15:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04524: चंडीगढ़ हजूर साहिब नांदेड विशेष-यह ट्रेन चंडीगढ़ से 23 और 24 जनवरी 2026 को सुबह 05:40 बजे प्रस्थान करेगी।
अंबाला, पानीपत, दिल्ली, आगरा, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, छत्रपति संभाजीनगर, जालना, परभणी और पूर्णा होते हुए दूसरे दिन दोपहर 13:30 बजे नांदेड (हजूर साहिब) पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04523 हजूर साहिब नांदेड-चंडीगढ़ विशेष-यह ट्रेन नांदेड से 25 और 26 जनवरी 2026 को रात 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी मार्ग से तीसरे दिन सुबह 08:00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04494: हजरत निजामुद्दीन हजूर साहिब नांदेड विशेष-यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 23 और 24 जनवरी 2026 को दोपहर 12:30 बजे चलेगी।
यह भी पढ़ें:-संभाजीनगर में BJP ने 57 नगरसेवकों का किया भव्य सम्मान समारोह, निकाली दोपहिया रैली; गूंजे ‘मोदी-मोदी’
यह पलवल, आगरा, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, छत्रपति संभाजीनगर, जालना, परभणी और पूर्णा होते हुए दूसरे दिन दोपहर 16:20 बजे नांदेड पहुंचेगी ट्रेन संख्या 04493 हजुर साहिब नांदेड-हजरत निजामुद्दीन विशेष-यह ट्रेन नांदेड से 24 और 25 जनवरी 2026 को रात 20:10 बजे रवाना होगी और उसी मार्ग से अगले दिन रात 23:20 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों के समय और ठहराव की जानकारी की पुष्टि कर लें तथा असुविधा से बचने के लिए अग्रिम आरक्षण कराएं।






