
हरंगुल एक्सप्रेस (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने नांदेड और हरंगुल एक्सप्रेस को पुणे और खडकी रेलवे स्टेशनों तक सुचारू रूप से चलाने की मांग की है।
सुले ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि उन्होंने इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानियों के संदर्भ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर सूचित किया है।
पुणे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ और स्टेशन के विस्तार कार्य को देखते हुए मध्य रेलवे के पुणे मंडल ने उत्तर-दक्षिण दिशा में चलने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज (ठहराव) के लिए अन्य स्टेशनों का विस्तार शुरू किया है।
इसी योजना के तहत रेलवे प्रशासन ने 26 जनवरी से हरंगुल और नांदेड एक्सप्रेस को पुणे स्टेशन के बजाय हडपसर स्टेशन पर रोकने की योजना बनाई है और इसका प्रायोगिक तौर पर क्रियान्वयन भी शुरू कर दिया गया है। यात्रियों की शिकायत है कि इन ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान का समय हडपसर स्टेशन के हिसाब से अनुकूल नहीं है।
ये भी पढ़ें :- Pune MNC Election में बड़ा राजनीतिक संकेत, 3 साल बाद एक ही मंच पर साथ आएंगे सुप्रिया-अजित
हडपसर स्टेशन से शहर के अन्य हिस्सों तक का सफर दैनिक यात्रियों के लिए बेहद कठिन और खर्चीला साबित हो रहा है। नांदेड से आने वाली ट्रेन (17630) सुबह 4:35 बजे हडपसर पहुंचती हैहरंगुल से आने वाली ट्रेन (01487) रात 8:45 बजे हडपसर स्टेशन पर आती हैमराठवाड़ा के बीड, लातूर, नांदेड, धाराशिव और बार्शी मार्ग के यात्रियों के लिए ये ट्रेनें जीवनरेखा के समान हैं।






